[ad_1]
हाइलाइट्स
चीन के जसूसी गुब्बारे को लेकर चीन और अमेरिका आमने सामने
अमेरिका ने कहा कि गुब्बारा संचार सिग्नल्स को इकट्ठा करने में सक्षम
चीन का जवाब यह अमेरिकी नरेटिव का हिस्सा
China Spy Balloon: चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर अमेरिका (America) लगातार चीन (China) को चेतावनी जारी कर रहा है. जासूसी गुब्बारे (China Spy Balloon) को लेकर एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका ने कहा कि चीन का संदिग्ध जासूसी गुब्बारा, संचार सिग्नल्स को इकट्ठा करने में सक्षम था और यह 40 देशों में चीन द्वारा उड़ाए गए गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा था. अमेरिका ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन ने 5 महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में इन जासूसी गुब्बारे को फैलाया.
गौरतलब है कि अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में दक्षिण कैरोलिना के तट पर रविवार को एक अमेरिकी लड़ाकू जेट (America Fighter Jet) द्वारा विशाल सफेद ओर्ब को मार गिराया गया था. यह मोंटाना के परमाणु लॉन्च पैड बेस जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर मंडरा रहा था. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि “हम जानते हैं कि चीन ने इन जासूसी गुब्बारों को पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में फैलाया है. एक वरिष्ठ सीनियर अधिकारी ने कहा कि बाइडन प्रशासन (Joe Biden) सीधे उन देशों तक पहुंच रहा है और किसी भी सवाल का जवाब दे रहा है. अधिकारी ने आगे कहा कि अमेरिका जानता है कि अटलांटिक महासागर में आया गुब्बारा चीन के गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा है, जो निगरानी संचालन करने के लिए विकसित किए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां अक्सर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के निर्देश पर की जाती हैं.
Explainer: जासूसी गुब्बारे क्या होते हैं, क्यों इस्तेमाल किए जाते हैं, कैसे करते हैं निगरानी?
चीन ने अमेरिका पर लगाया आरोप
पीएलए के लिए एक आधिकारिक खरीद पोर्टल में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को भरोसा है कि गुब्बारा बनाने वाले का चीन की सेना के साथ सीधा संबंध है और वह पीएलए का विक्रेता है. चीन ने स्वीकार किया कि गुब्बारा उनका था लेकिन इस बात से इंकार किया कि यह निगरानी उद्देश्यों के लिए था. चीन ने कहा कि यह अपने रास्ते से भटक गया था. बीजिंग ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने उसके गुब्बारे को मार कर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है.
अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज किया
बीजिंग में विदेश मंत्रालय की एक ब्रीफिंग में सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि उन्होंने चीन के पास “गुब्बारों का बेड़ा” होने के बारे में नहीं सुना है. माओ ने कहा कि मुझे गुब्बारों के किसी भी बेड़े की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह उस नरेटिव का हिस्सा है जो अमेरिका ने चीन के खिलाफ छेड़ा है. उन्होंने अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा कि जासूसी और निगरानी के लिए दुनिया का नंबर एक देश कौन है यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, China news, China spy news, World news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 07:49 IST
[ad_2]
Source link