Last Updated:
Gurugram News: पहलगाम अटैक के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा है और सरकार ने भी पाकिस्तानी नागरिक को अपने देश लौटने का फरमान सुनाया है.
महिला शॉर्ट टर्म वीजा पर गुरुग्राम आई थी, जिसे पुलिस ने अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा.
गुरुग्राम. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में रहने वाला पाकिस्तान नागरिकों को उनके देश वापस भेजना शुरू कर दिया है. ऐसे में साइबर सिटी गुरुग्राम की बात करें तो यहां 8 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, इनमें से 1 पाकिस्तानी महिला को पुलिस ने वापस भेज दिया है. महिला शॉर्ट टर्म वीजा पर गुरुग्राम आई थी, जिसे पुलिस ने अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा.
गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन के अनुसार, इस वक्त गुरुग्राम में 7 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनका लॉन्ग टर्म वीजा या नागरिकता संबंधित आवेदन मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के पास पेंडिंग है. जैसे ही मिनिस्ट्री से आगे दिशा-निर्देश आएंगे, वैसे ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने गुरुग्राम में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने की बात कही और कहा कि वह यूनिवर्सिटी और कॉलेजिस से भी संपर्क में हैं.
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि सभी थानों को भी निर्देश दिए हैं और साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें. डीसीपी हेडक्वार्टर डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि अब कोई भी पाकिस्तानी अवैध तौर पर यहां पर नहीं है. गौरतलब है कि हरियाणा के अलग अलग जिलों में करीब 450 पाकिस्तानी रह रहे हैं और उन्हें अब वापस भेज जा रहा है.