Home Life Style गुरुवार को करें बस छोटा सा काम, चौखट पर आएंगी मां लक्ष्मी, खुलेंगे भाग्य के द्वार और हटेगा वास्तु दोष

गुरुवार को करें बस छोटा सा काम, चौखट पर आएंगी मां लक्ष्मी, खुलेंगे भाग्य के द्वार और हटेगा वास्तु दोष

0
गुरुवार को करें बस छोटा सा काम, चौखट पर आएंगी मां लक्ष्मी, खुलेंगे भाग्य के द्वार और हटेगा वास्तु दोष

[ad_1]

Last Updated:

Guruvar Ke Upay : धार्मिक उपायों में सबसे खास बात यह होती है कि ये आस्था से जुड़े होते हैं और जब कोई पूरी श्रद्धा से इन्हें करता है, तो उसका मन शांत होता है और जीवन में उम्मीद जागती है.

गुरुवार को करें बस छोटा सा काम, चौखट पर आएंगी मां लक्ष्मी, खुलेंगे भाग्य

गुरुवार के सरल उपाय

हाइलाइट्स

  • गुरुवार को चौखट पर हल्दी रखने से सुख-शांति आती है.
  • हल्दी का छिड़काव नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
  • भगवान विष्णु की पूजा से आर्थिक परेशानियां कम होती हैं.

Guruvar Ke Upay : भारतीय परंपरा में हर दिन का एक अलग महत्व होता है. गुरुवार का दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है. इस दिन अगर श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा-पाठ किया जाए और कुछ खास उपाय किए जाएं, तो जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं. इन्हीं उपायों में एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय है गुरुवार के दिन घर की चौखट पर हल्दी रखना. यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से लाभकारी है, बल्कि घर में सुख-शांति और धन-संपत्ति लाने वाला माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

क्यों खास है गुरुवार का दिन?
गुरुवार को लक्ष्मीपति विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियां कम होने लगती हैं. जो लोग लंबे समय से धन संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस दिन पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा इस दिन व्रत रखने और पीले फूल, पीली मिठाई अर्पित करने से भी भाग्य खुल सकता है.

चौखट पर हल्दी रखने का उपाय
हल्दी को भारत में सिर्फ मसाले के तौर पर नहीं देखा जाता, बल्कि यह एक पवित्र वस्तु मानी जाती है. आयुर्वेद में भी हल्दी को शुद्धता और रोग नाशक गुणों के लिए जाना गया है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से हल्दी को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है.

गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनें. इसके बाद घर की मुख्य चौखट पर एक चुटकी हल्दी रखें या हल्दी का पानी बनाकर छिड़काव करें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर के अंदर शांति बनाए रखने में मदद करता है.

देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का आसान उपाय
माना जाता है कि हल्दी देवी लक्ष्मी को भी प्रिय होती है. अगर कोई व्यक्ति लगातार पैसों की तंगी, कर्ज़ या खर्चों से परेशान है, तो उसे हर गुरुवार यह छोटा सा उपाय ज़रूर करना चाहिए. चौखट पर हल्दी रखने से न केवल घर में बरकत आती है, बल्कि परिवार के बीच प्रेम और समरसता भी बनी रहती है.

वास्तु दोष को भी करता है दूर
अगर घर में कोई ऐसा कोना या द्वार है जहां से बार-बार नकारात्मकता महसूस होती है या अक्सर झगड़े और टकराव होते हैं, तो वहां हल्दी का लेप या पानी छिड़कना बहुत असरकारी होता है. यह उपाय धीरे-धीरे माहौल को बदलने में मदद करता है.

homeastro

गुरुवार को करें बस छोटा सा काम, चौखट पर आएंगी मां लक्ष्मी, खुलेंगे भाग्य

[ad_2]

Source link