गुलशन कश्यप, जमुई: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को अतिप्रिय होता है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा- आराधना करते हैं. महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं. इस दिन पीले वस्त्र का धारण कर महिलाएं भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करती हैं और गुरुवार व्रत कथा का पाठ भी करती हैं. इतना हीं नहीं गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पीले अन्न के प्रसाद का भोग लगाया जाता है और लोग पीला अन्य ग्रहण भी करते हैं. ज्योतिषाचार्य की माने तो कुंडली में गुरु के मजबूत होने से विवाहित स्त्रियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
वहीं अविवाहित लड़कियों की शीघ्र शादी हो जाती है. भगवान विष्णु की पूजा गुरुवार के दिन करने से कैरियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलती है. लेकिन, आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं तो गुरुवार को कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं, जिससे छप्पर फाड़ कर धन प्राप्त हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित आचार्य शत्रुघ्न झा बताते हैं कि गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन की प्राप्ति हो सकती है.
तुलसी पत्ते के साथ करें यह उपाय
अगर आप जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अक्सर आपके जीवन में धन का अभाव रहता है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो तुलसी पत्ते के साथ आप गुरुवार को यह उपाय कर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. इसके लिए गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें इस समय साथ तुलसी दल हाथ में लेकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप कर भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आप आर्थिक तंगी से निजात पा सकते हैं.
तुलसी की पूजा करने से मिलेगा यह लाभ
भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है. गुरुवार के दिन तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु बहुत शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनकी पूजा करने वाले को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में अगर प्रत्येक गुरुवार को कच्चे दूध में गंगाजल मिलकर तुलसी माता को अर्घ्य दिया जाए तथा उनके सच्चे मन से पूजा की जाये तो धन की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान तुलसी पौधे की परिक्रमा कर उन्हें कच्चा दूध और गंगाजल का अर्घ्य अर्पित करें तथा संध्या काल में तुलसी के सामने शुद्ध घी के दीये जलाकर उनकी आरती करें.
भगवान विष्णु को अर्पित करें तुलसी की मंजरी
अगर आपकी आय कम है और इसमें वृद्धि लाना चाहते हैं तो गुरुवार को एक छोटा सा उपाय कर आप अपने आय को बढ़ा सकते हैं. गुरुवार के दिन स्नान ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करें. इस दिन पूजा पाठ के बाद पीले रंग के नए कपड़े में तुलसी के मंजरी को बांधकर इसे तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से आय में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगती है.
तुलसी के जड़ से करें भगवान विष्णु की पूजा
गुरुवार के दिन तुलसी के जड़ को गंगाजल में धोकर उसे पीले रंग के कपड़े में बांध लें, इसके बाद तुलसी के जड़ को तिजोरी में रख दें. आप चाहे तो घर के मुख्य द्वार पर भी तुलसी के जड़ को बांध सकते हैं. ऐसा करने से आय के साथ-साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा करें.
Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 11:26 IST