Home National गुरु जी बन गए मंत्री, फोन पर बोले-मेरे काम में टांग अड़ाओगे तो तुम्हे उठवा लूंगा, 13 IPS मेरे पैर छूते हैं

गुरु जी बन गए मंत्री, फोन पर बोले-मेरे काम में टांग अड़ाओगे तो तुम्हे उठवा लूंगा, 13 IPS मेरे पैर छूते हैं

0
गुरु जी बन गए मंत्री, फोन पर बोले-मेरे काम में टांग अड़ाओगे तो तुम्हे उठवा लूंगा, 13 IPS मेरे पैर छूते हैं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

गोंडा में तैनात प्राइमरी स्कूल के एक अध्यापक ने एक व्यक्ति को देररात फोन कर धमकी दी कि मेरे काम में टांग अड़ौगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा, तुम तीन आईपीएस के करीबी हो, मेरे 13 आईपीएस पैर छूते हैं। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने देररात ही एसपी को मामले की जानकारी दी। जानकारी होते ही पुलिस ने दो लोगों को देररात हिरासत में ले लिया है। मामला शहर कोतवाली के अजीत नगर निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू से जुड़ा है। पीड़ित को रविवार की रात 11.29 बजे फोन करने वाले ने कहा कि वह पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह का पीआरओ बोल रहा हूं, मंत्री जी बात करेंगे।

कॉल कांफ्रेंसिंग के दौरान मंत्री की आवाज में एक व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि तुम मेरे काम में टांग अड़ाए हो सुबह तक तुमको उठवा लूंगा। इसके साथ ही मंत्री की आवाज में बात करने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित धीरेंद्र प्रताप सिंह ने रात में एसपी सतपाल अंतिल को मामले की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। रात करीब 3 बजे पुलिस ने शिवसत निवासी ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मींटू (49) व प्रांजल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

फोन कर मंत्री की आवाज में धमकाने वालों को पुलिस ने पीड़ित के दिए गए नंबर को ट्रैस कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि प्रांजल ने मंत्री का पीआरओ बनकर उक्त व्यक्ति को फोन कर क्रांफ्रेंसिंग के जरिए बात कराई थी। ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मींटू ने मंत्री बनकर पीड़ित व्यक्ति को धमकाया। बता दें कि शिवसत निवासी ज्ञानेंद्र सिंह गोडा जनपद के विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। चौकी इंचार्ज मकंद्रूगंज सतीश यादव ने बताया कि पीड़ित कि शिकायत के पर दो लोगों के गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान शिवसत निवासी ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मींटू व प्रांजल सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

[ad_2]

Source link