[ad_1]
How to Plant Rose: ज्यादातर लोग घर में गुलाब का पौधा लगाना पसंद करते हैं. जिनके घरों में गार्डन है, वहां तो गुलाब का पौधा मिलना लाजमी है, लेकिन जिन घरों में बहुत ज्यादा स्पेस नहीं भी होता है, तो भी लोग गमले में रोज प्लांट (Rose plant) लगाना पसंद करते हैं. कई बार काफी कोशिश के बावजूद गुलाब का पौधा मर जाता है या उसमें फूल नहीं आते हैं. ऐसे में आप भी गुलाब का नया पौधा लगाना चाहते हैं तो कुछ गार्डनिंग टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं गुलाब लगाने और इसकी देखभाल करने के तरीकों के बारे में.
01

गुलाब का पौधा लगाने के लिए मौसम: गुलाब का पौधा साल भर में किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है, लेकिन अगर आप कटिंग से पौधा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए गर्मियों और बारिश का मौसम बेहतर रहता है. वहीं, नर्सरी से गुलाब का पौधा लाकर लगाने के लिए पतझड़ के बाद या फिर बसंत से पहले का सीजन अच्छा माना जाता है. (Image-Canva)
02

जगह का चुनाव करें: गुलाब की कटिंग्स या पौधे को गार्डन में लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां धूप आती हो लेकिन पौधे पर सीधी धूप भी न पड़े. यदि आप इसको गमले में लगाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि गमला कम से कम 6 इंच गहरा जरूर हो. अगर आप पौधा ऐसी जगह पर लगा रहे हैं जहां आस-पास ड्रेनेज या फिर कोई पानी का सोर्स हो, तो ये पौधे की ग्रोथ के लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे मिट्टी हमेशा नम बनी रहेगी. (Image-Canva)
03

कटिंग से ऐसे लगाएं गुलाब का पौधा: गुलाब की कटिंग लाकर सबसे पहले इसको पानी में डालें, जिससे ये हाइड्रेटेड रहें और सूखने न पाएं. अब गमले या फिर बगीचे में जिस भी जगह पर आपको ब्रांच कटिंग लगानी है उस जगह पर पहले किसी डंडी या फिर पेंसिल से 3-4 इंच गहरा छेद बना लें. अब कटिंग को तिरछा काटें और कटिंग की लम्बाई का तकरीबन आधा हिस्सा मिट्टी के अंदर डाल दें. इसके बाद मिट्टी को हाथों से थपथपाकर कटिंग को सेट कर दें जिससे वह अपनी जगह से हिले नहीं. अगर आपको लाइन में ज्यादा कटिंग लगानी हैं. तो 6-8 इंच का गैप छोड़ते हुए इसे रोपते जायें.(Image-Canva)
04

मिट्टी को रखें नम: पौधे की जल्दी और अच्छी ग्रोथ के लिए गमले में पानी देते रहें. अगर मौसम गर्म है तो रोजाना दिन में दो-तीन बार तक इसमें पानी दें. इससे पौधे की जड़ें जल्दी और आसानी से फैलेंगी. इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में हमेशा नमी बरकरार रहे. इसके साथ ही कटिंग पर लगातार नजर रखें कि कहीं ये सूख तो नहीं रही है. हफ्ते-दस दिन में गुलाब की कटिंग में जड़ें आने लगेंगी और पौधा तैयार होने लगेगा.(Image-Canva)
05

ऐसे करें पौधे की देखभाल: जब आपका गुलाब का पौधा तैयार हो जाये और इसमें फूल आने लगें, तब भी पौधे की देखभाल लगातार करते रहें. इसके लिए समय-समय पर पौधे की प्रूनिंग करें. पीले पत्तों को हटाते रहें और सूखी डंडियों को भी पौधे से अलग कर दें. इसके साथ ही समय-समय पर खाद-पानी देते रहें. (Image-Canva)
[ad_2]
Source link