Home Tech & Gadget गूगल का तोहफा! सभी एंड्रॉयड फोन्स में आ रहे हैं ये नए फीचर्स, लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे

गूगल का तोहफा! सभी एंड्रॉयड फोन्स में आ रहे हैं ये नए फीचर्स, लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे

0
गूगल का तोहफा! सभी एंड्रॉयड फोन्स में आ रहे हैं ये नए फीचर्स, लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे

[ad_1]

टेक कंपनी गूगल ने बीते दिनों अपने Google I/O इवेंट के दौरान कई नए फीचर्स की घोषणा की थी, जिन्हें अब रेग्युलर अपडेट्स के जरिए सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि हम सात नए फीचर्स की घोषणा अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए कर रहे हैं, जिनका फायदा यूजर्स को बेहतर प्रोडक्टिविटी देने और उनकी सूचना सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकेगा। Android OS और WarOS का हिस्सा बनाए जा रहे इन नए फीचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

रीडिंग प्रैक्टिस

गूगल प्ले बुक्स में अब नया रीडिंग प्रैक्टिस फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से किसी भी शब्द का सही उच्चारण सुना जा सकेगा। इसके अलावा जो शब्द आम तौर पर गलत बोले जाते हैं, यूजर्स उन्हें सही बोलने की प्रैक्टिस कर पाएंगे। इस फीचर का फायदा बच्चों को होगा और वे अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ने की प्रैक्टिस करते हुए इंजॉय कर सकेंगे। जिन ई-बुक्स के लिए यह फीचर इनेबल हो गया है, उनपर ‘प्रैक्टिस’ बैज दिखाया जा रहा है।

नए विजेट्स

गूगल ने लेटेस्ट अपडेट में तीन नए एंड्रॉयड विजेट्स भी शामिल किए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी होम-स्क्रीन कस्टमाइज कर सकेंगे। गूगल टीवी में मूवीज और टीवी शोज के सुझाव से जुड़े विजेट के अलावा अब यूजर्स गूगल फाइनांस के साथ चुनिंदा स्टॉक्स भी ट्रैक कर सकते हैं और उन्हें गूगल न्यूज के जरिए डेली हेडलाइन्स और बड़ी खबरें भी होम-स्क्रीन पर मिल जाएंगी। 

ढेरों नए फीचर्स लेकर आया Android 14, सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट


रीमिक्स स्टिकर्स

एंड्रॉयड यूजर्स को इमोजी किचन में एक नया विकल्प मिलने वाला है और Gboard से मेसेजेस भेजते वक्त वे कई इमोजीस को आपस में मिलाकर स्टिकर्स बना सकेंगे। इसके अलावा नए इमोजी कॉम्बिनेशन का सपोर्ट भी शामिल किया गया है। 

डार्क वेब रिपोर्ट

गूगल का डार्क वेब स्कैनिंग फीचर का फायाद अब अमेरिका में ढेरों अकाउंट्स को दिया जा रहा है। यह फीचर बता देगा कि कहीं यूजर का जीमेल एड्रेस डार्क वेब पर लीक तो नहीं हुआ है। ऐसा होने की स्थिति में यूजर्स को बताया जाएगा कि वे अपना अकाउंट कैसे सिक्योर कर सकते हैं और उन्हें कौन से कदम उठाने चाहिए। अगरे कुछ महीनों में यह फीचर 20 नए देशों में मिलने लगेगा। 

स्पॉटिफाइ टाइल

गूगल ने बताया है कि WearOS वाली कंपैटिबल स्मार्टवॉच पर स्पॉटिफाइ यूजर्स को म्यूजिक का पर्सनलाइज्ड लाइनअप दिया जाएगा और वे अपने पसंदीदा पॉडकास्ट्स सुन सकेंगे। नए फीचर को टाइल्ट के तौर पर रिलीज किया गया है और यूजर्स वॉच फेसेज शॉर्टकट्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे। 

सभी Android यूजर्स के लिए आ गए हैं ये 6 फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?

ट्रांजिट कार्ड

वियरेबल्स पर Google Wallet के लिए ट्रांजिट सपोर्ट WearOS में शामिल किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स टैप और राइड कर सकेंगे। हालांकि, शुरू में चुनिंदा मार्केट्स में ही इसकी टेस्टिंग की जाएगी और इसकी मदद से ट्रांसपोर्ट से जुड़े भुगतान आसानी से किए जा सकेंगे। 

नोट टाइल

वियरOS इस्तेमाल करने वाले जो यूजर्स Google Keep इस्तेमाल करते हैं, वे वॉच में एक सिंगल टाइल नोट्स या फिर टू-डू लिस्ट ऐक्सेस करने के लिए ऐड कर पाएंगे। यूजर्स इन टाइल्स को स्वाइप करने के बाद पिन किए गए नोट्स देख पाएंगे। 

[ad_2]

Source link