Home Tech & Gadget गूगल का AI टूल एकदम Free में करें इस्तेमाल, फटाफट करेगा आपके सारे काम

गूगल का AI टूल एकदम Free में करें इस्तेमाल, फटाफट करेगा आपके सारे काम

0
गूगल का AI टूल एकदम Free में करें इस्तेमाल, फटाफट करेगा आपके सारे काम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

सर्च इंजन कंपनी गूगल लंबे वक्त से जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स पर काम किया जा रहा है और बीते दिनों इसके Bard AI टूल का नाम बदलकर Gemini कर दिया गया है। इस टूल का इस्तेमाल सभी यूजर्स एकदम FREE में कर सकते हैं। टेक्स्ट आधारित प्रॉम्प्ट लिखकर इससे बातें की जा सकती हैं और यह फोटो भी जेनरेट कर सकता है। 

गूगल की ChatGPT को सीधी टक्कर, एकदम फ्री में दे रही है AI का मजा

नए Gemini AI का iOS और Android ऐप भी लॉन्च किया गया है लेकिन यह भी भारत में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कई यूजर्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे Gemeni का इस्तेमाल कैसे करें। आइए जानते हैं कि भारत में आप यह जेनरेटिव AI सेवा कैसे यूज कर पाएंगे। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसका एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए भुगतान करने पर अतिरिक्त फीचर्स और बेहतर रिस्पॉन्स स्पीड मिलती है। 

आखिर क्या है ChatGPT? नया AI चैटबॉट कैसे बदल रहा है आपकी दुनिया, जानें

फ्री में ऐसे इस्तेमाल करें Gemini टूल

अगर आप भी नए AI टूल का फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। 

– सबसे पहले आपको Google Gemini की वेबसाइट https://gemini.google.com पर जाना होगा। 

– इसके बाद दाईं ओर नीचे दिख रहे ‘Try Gemini’ बटन पर टैप या क्लिक करने के बाद Gmail की मदद से लॉगिन करने का विकल्प मिल जाएगा। 

– आपको प्राइवेसी पॉलिसी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, अब सबसे नीचे दिए गए ‘I agree’ बटन पर टैप करने के बाद आप Gemini का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

– आप इससे ईमेल लिखवाने से लेकर कोडिंग करवाने या फिर किसी फोटो के बारे में जानकारी मांग सकते हैं।

– इमेजन जेनरेट करनी है तो आपको वह प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं। 

– इस तरह फ्री में Gemini इस्तेमाल करने और फोटोज जेनरेट करने का विकल्प मिल जाएगा।

[ad_2]

Source link