भारत में गेमिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और अब Amazon की ओर से देश में Amazon Prime Gaming सेवा लॉन्च कर दी गई है। बीते कुछ दिनों से चल रही टेस्टिंग के बाद भारत में अमेजन प्राइम मेंबर्स को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के चुनिंदा गेम्स खेलने का मौका मिलेगा।
प्राइम मेंबरशिप लेने वाले सब्सक्राइबर्स को अभी Prime Reading, Prime Video और Prime Music जैसे फायदे मिलते हैं। अब ढेरों लोकप्रिय गेम्स भी फ्री में खेलने का विकल्प प्राइम सब्सक्राइबर्स को मिल जाएगा और ढेरों डिवाइसेज पर बिना किसी तरह का भुगतान किए वे गेमिंग शुरू कर सकेंगे।
10 हजार रुपये से कम में खरीदें धांसू गेमिंग फोन, लिमिटेड टाइम के लिए डिस्काउंट
ये लोकप्रिय गेम्स खेल सकते हैं मेंबर्स
भारत में जो गेमिंग टाइटल्स अमेजन प्राइम मेंबर्स को दिए गए हैं, उनमें FIFA 23, Apex Legends, Call of Duty Season 1, DeathLoop और League of Legends जैसे ढेरों नाम शामिल हैं। आने वाले दिनों में इस लिस्ट में और भी गेम्स शामिल किए जाएंगे और नई इन-गेम लूट का फायदा भी दिया जाएगा।
लेवल-अप कर पाएंगे प्राइम गेमिंग सब्सक्राइबर्स
अमेजन ने कहा है कि प्राइम गेमिंग सब्सक्राइबर्स को नए हथियारों, कैरेक्टर्स, स्किन्स, बूस्ट्स और अपग्रेड्स के साथ लेवल-अप करने का मौका मिलेगा और इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। अगर सब्सक्राइबर्स ये रिवॉर्ड्स क्लेम नहीं करते हैं तो वे लैप्स या एक्सपायर हो जाएंगे। सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध गेम्स PC पर भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।
साल 2022 के बेस्ट गेम्स और ऐप्स की लिस्ट लाई गूगल, आप भी करें डाउनलोड
अमेजन प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं यूजर्स
नए गेम्स खेलना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी, जिसकी कीमत भारत में पूरे साल के लिए 1,499 रुपये रखी गई है। सब्सक्राइबर्स को बाकी फायदों के साथ अमेजन से खरीददारी करने पर फ्री सेम-डे और वन-डे डिलिवरीज भी मिलती हैं। इसके अलावा म्यूजिक, वीडियो कंटेंट और फ्री ई-बुक्स का ऐक्सेस मिल जाता है।