Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleगैस मेंटल किस धागे का बना होता है? पूरी तरह जलने के...

गैस मेंटल किस धागे का बना होता है? पूरी तरह जलने के बाद भी कैसे देता है दूधिया लाइट, 99% लोग जवाब देने में हो जाएंगे फेल


Gas mantle: हमारे आसपास कई ऐसी चीज़ें होती हैं, जिन्हें हम देखते तो रोज हैं, लेकिन हमें इनके बारे में खास जानकारी नहीं होती है. या यूं कहें कि ये हमारे रुटीन का हिस्सा बन चुकी होती हैं, इसलिए हम इन पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देते हैं. मसलन टंकी खोली और पानी आने लगा, पर ये कैसे आता है, भला इसे कौन जानना चाहता है? इसी तरह का एक सवाल ये भी है कि गैस सिलेंडर पर लगने वाला मेंटल किस कपड़े का बना होता है. पूरी तरह जलने के बाद दूधिया लाइट कैसे देता है? हालांकि, वर्तमान में बेशक गैस से जलने वाले मेंटल का इस्तेमाल न किया जाता हो. लेकिन, कुछ वर्ष पहले तक ये हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा रहा है.

हमें रोशनी देने वाले गैस मेंटल के बारे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर लोगों ने तमाम सवाल पूछे हैं. किसी ने जानना चाहा कि मेंटल किस कपड़े का बना होता है. तो कुछ लोग जानना चाहते थे कि ये पूरी तरह से जलने के बाद भी सफेद लाइट कैसे देता है. इंटरनेट पर जब लोगों ने इसके बारे में जानना चाहा तो तरह-तरह के जवाब आए, चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ा अजब-गजब ज्ञान.

गैस मेंटल किस धागे का बना होता है?

जब लोगों ने कोरा पर ये जानना चाहा कि गैस मेंटल किस कपड़े का बना होता है? तो आइए बताते हैं इसका सही जवाब. विकिपीडिया के अनुसार, गैस मेंटल सामान्य रेयन या सिल्क के कपड़े से बनता है. इसे मेटल नाइट्रेट से परिष्कृत किया जाता है. इसमें मेटल ऑक्साइट की जाली बन जाती है. जब इसे गर्म किया जाता है तो मेटल ऑक्साइड चमकने लगता है. थोरियम डाईऑक्साइड इसका मुख्य तत्व है. जब गर्म लपट इससे चकराटी है तो यह चमकने लगता है. एक जमाने में यूरोप की सड़कों पर इससे ही रोशनी की जाती थी. हमारे देश में भी इसका काफी इस्तेमाल होता रहा. आज भी जंगलों में या दूर कैम्पों में इसका इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें:  बल्ब में भरी होती है कौन सी गैस, किस धातु का होता है अंदर वाला स्प्रिंग? 99% लोग नहीं दे पाएंगे जवाब

ये भी पढ़ें:  दुनिया के सबसे अजीबोगरीब कब्रिस्तान, जहां ‘बात करती’ हैं कब्रें! पत्थरों पर नाम के साथ लिखी हैं कहानियां

Tags: Ajab ajab news, Amazing facts, Lifestyle, Viral news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments