Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleगॉडजिला मूवी से आया आइडिया, तो खोला रेस्टोरेंट, आज यहां के जायकों...

गॉडजिला मूवी से आया आइडिया, तो खोला रेस्टोरेंट, आज यहां के जायकों के दीवाने बन गए लोग


अरशद खान/ देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में नंदाकी चौकी पर फूडजिला कैफे स्थित है. यहां पर तकरीबन 60 से ज्यादा लोगों के बैठने की कैपेसिटी है रेस्टोरेंट का एनवायरनमेंट बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार है खास बात यह है इस रेस्टोरेंट के ऑनर ने गॉडजिला मूवी से इस रेस्टोरेंट का नाम फूडजिला रखा. फूडजिला एक कैफे एंड रेस्टोरेंट है यहां पर मैनकोर्स आइटम 299 से स्टार्ट होते हैं और 159 में भी कस्टमर यहां के व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. क्योंकि यह एक फूडजिला है तो जाहिर है कि इनके फूड की क्वांटिटी लार्ज है जो कस्टमर को काफी पसंद आ रही है.

लोकल 18 से बातचीत करते हुए फूडजिला के ऑनर गौरव बताते हैं कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होंने हालही में इस कैफे एंड रेस्टोरेंट की शुरुआत की है. वह बताते हैं कि उनके व्यंजनों का स्वाद लाजवाब है और आसपास के क्षेत्र में ऐसा स्वाद कहीं नहीं मिलेगा. वह बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी की सुविधा भी कस्टमर को दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट का नाम फूडजिला इसलिए रखा क्योंकि वह अपने कैफे एंड रेस्टोरेंट में लार्ज अमाउंट क्वांटिटी फूड कस्टमर को सर्व करना चाह रहे थे. इसका आईडिया उन्हें गॉडजिला से आया. वहीं कस्टमर भी उनकी सर्विस और क्यूज़ीन से काफी संतुष्ट हैं.

लोकल 18 से बातचीत करते हुए कस्टमर मधु बताती हैं कि उन्होंने पहली बार फूडजिला में विजिट किया है. उन्हें यहां स्वाद बहुत ज्यादा पसंद आया है. वह आगे कहती हैं कि इनकी सर्विस और खाने की क्वांटिटी संतोषजनक है. मैनकोर्स में यदि कस्टमर को ताजा खाना परोसा जाए तो थोड़ा वक्त लगता है लेकिन फूडजिला है 15 मिनट के वेटिंग टाइम में मैनकोर्स भी सर्व कर दिया जाता है.

एक अन्य कस्टमर देवेन्द्र बताते हैं कि उन्होंने यहां पर खाना खाया है और कुछ चाइनीज व्यंजन चखे हैं जिनका स्वाद लाजवाब है और टेस्ट के हिसाब से यहां पर आपका पैसा वसूल है.

.

FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 14:51 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments