Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalगोपालगंज में हत्या, चोरी व लूटकांड में सुस्ती बरतनेवाले सभी आइओ पर...

गोपालगंज में हत्या, चोरी व लूटकांड में सुस्ती बरतनेवाले सभी आइओ पर एक्शन, एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण 


हाइलाइट्स

गोपालगंज में पिछले 6 माह में हुई हत्याओं के सभी लंबित केस में आइओ से शोकॉज.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने समीक्षा में नाराजगी जताते हुए सभी आइओ से मांगे स्पष्टीकरण.
हत्या में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई.

गोपालगंज. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात इन दिनों अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एक्शन में हैं. हत्या, वाहन चोरी, लूट जैसी जघन्य अपराधों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. एसपी ने पिछले छह माह के अपराधिक कांडों की समीक्षा करते हुए सुस्ती बरतनेवाले सभी आइओ से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

एसपी ने केस के अनुसंधानक से हत्या से जुड़े सभी मामलों में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है कि किस कारण से अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो रही. हत्या में जेल में बंद अभियुक्तों पर ट्रॉयल के लिए चार्जशीट कितनों पर सौंपी गयी. इन तमाम बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. पहली बार हत्या से जुड़े सभी मामलों में एक साथ आइओ पर सामूहिक कार्रवाई की गयी है. पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

पुलिस कप्तान ने छह माह में हुई हत्याओं के मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी या पुलिस के दबाव में सरेंडर नहीं करने की स्थिति में न्यायालय से इश्तेहार जारी कराकर तामिला कराते हुए कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हाल के दिनों में कई चर्चित हत्याकांडों में पुलिस ने फरार अभियुक्तों की संपत्ति को कुर्क भी किया था, लेकिन इधर त्योहार को लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही.

केस से जुड़े आइओ की माने महावीरी अखाड़ा का जुलूस समेत अन्य त्योहार में ड्यूटी लग जाने की वजह से विलंब हो रहा है. बता दें कि पुलिस कप्तान ने इसके पहले वाहन चोरी और गृह भेदन को लेकर लंबित केस पर नाराजगी जतायी थी और सभी केस के आइओ से स्पष्टीकरण मांगा था. अब पिछले छह माह में हुए हत्या के सभी मामलों की रिव्यू कर सुस्ती बरतनेवाले केस के आइओ पर कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments