ऐप पर पढ़ें
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: गोरखपुर में मेयर पद की काउंटिंग में वोट बढ़ने के आरोप को लेकर खड़ा हुआ विवाद सुलझ गया है। प्रशासन ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया है। इस सीट पर अब रिकाउंटिंग नहीं कराई जाएगी। अंतिम परिणामों के अनुसार बीजेपी के डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से 60775 वोटों से विजयी रहे हैं।
डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव को कुल 180338 वोट मिले तो सपा की काजल निषाद को 119563 वोट। बता दें कि इसके पहले सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। काजल निषाद का आरोप था कि प्रशासन ने जितने वोट पड़े उससे करीब एक लाख वोट ज्यादा गिन दिए। समाजवादी पार्टी ने भी एक ट्वीट कर इस पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी। उधर, प्रशासन की ओर से कहा जा रहा था कि 21 वें राउंड के बाद कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते सभी के वोट बढ़ गए थे। उसमें सुधार कर लिया गया।
लेकिन सपा प्रत्याशी काजल निषाद प्रशासन के तर्कों से संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने दोबारा चुनाव या दोबारा रिकाउंटिंग की मांग करते हुए मतगणना स्थल पर ही प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई। काजल निषाद ने यहां तक कहा दिया कि यह निषाद समाज के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मैं समझ गई हूं कि निषाद समाज वोट तो दे सकता है लेकिन पद नहीं पा सकता। काजल निषाद ने पुलिस पर अपने समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया। इस प्रकरण को लेकर गोरखपुर में मतगणना स्थल पर काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही। अंत में किसी तरह प्रशासन ने स्थिति को संभाला और डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव की जीत का ऐलान कर उन्हें इसका प्रमाण पत्र दिया।
रविकिशन बोले-लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटें जीतेंगे
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के उत्साह में समर्थकों ने गोरखपुर में भी जमकर जश्न मनाया। इस बीच मतगणना स्थल पर पहुंचे गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रविकिशन ने इस जीत का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया और विश्वास जताया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटें जीतेगी।