
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Court News: गोरखपुर के सिविल कोर्ट के एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट के डैशबोर्ड से एक व्यक्ति दो फाइल लेकर भागने लगा। जब अर्दली ने दौड़ाकर पकड़ा तो आरोपी ने हाथापाई शुरू कर दी। कैन्ट पुलिस ने कोर्ट के पेशकार की तहरीर पर हुमायूंपुर उत्तरी निवासी जमशेद आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कैन्ट थाने में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 2 यानी एसीजेएम द्वितीय कोर्ट के पेशकार रीडर और मुकदमे के वादी धर्मवीर चौधरी की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि शनिवार की दोपहर 230 वह कोर्ट में थे। इस दौरान जमशेद नामक युवक आया। अचानक वह धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बंधित रानवाज अली बनाम राम भजन सिंह की दो फाइलें लेकर भागने लगा। जब अर्दली मोहम्मद शमीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ा तो वह उससे हाथापाई करने लगा।
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त आरोपित नशे में था। वह वाहन चोर है और उसे लगा कि उसकी फाइल है इसलिए लेकर भागने लगा था। कैन्ट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link