Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeNationalगोवर्धन पूजा पर करवा रहे थे सूअर और गाय की लड़ाई, पुलिस...

गोवर्धन पूजा पर करवा रहे थे सूअर और गाय की लड़ाई, पुलिस पर किया पथराव


अंबाला.  हरियाणा के अंबाला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस पर भी पथराव करने लगे हैं. ताजा मामला देर शाम अंबाला कैंट दशहरा ग्राउंड के पास का है, जहां पर गश्त कर रही पुलिस टीम पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इस दौरान सब इंस्पेक्टर और उनकी टीम को बचाव में दो हवाई फायर करने पड़े.

सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

दरअसल, अंबाला कैंट की ग्वाल मंडी में गोवर्धन पूजा पर सूअर और गाय की लड़ाई करवाई जा रही थी. सूचना मिलने पर यहां पहुंची पुलिस पर पत्थराव कर जिया. आरोप है कि नशे में धुत 150-200 लोगों ने पुलिस मुलाजिमों पर पत्थराव किया. इस दौरान पुलिस ने भी अपने बचाव में 2 हवाई फायर करने पड़े. सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोपहर को जब वह गश्त करने दशहरा ग्राउंड के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर काफी भीड़ है. जब मैंने वहां जाकर एक लड़के, जिसने शराब पी रखी थी, को गाड़ी में बिठाने की कोशिश की तो मेरी PCR को चारों तरफ घेर लिया और लोगों ने उस लड़के को छुड़ा लिया. उसके बाद वहां पर पथराव शुरू कर दिया,

उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में है. जांच अभी जारी है और पता किया जा रहा है कि मुलाजमों को कोई चोट तो नहीं है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की बात कही.

Tags: Ambala news today, Haryana News Today



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments