Tuesday, May 6, 2025
Google search engine
HomeLife Style'गौर से देख‍िए इस 18 फीट लंबी ट्रेन को...' Met Gala में...

‘गौर से देख‍िए इस 18 फीट लंबी ट्रेन को…’ Met Gala में हैरान कर देगा 81 साल की ‘दादी’ का गजब का फैशन


Last Updated:

Met gala 2025 में 81 वर्षीय डिस्को क्वीन डायना रॉस ने 22 साल बाद वापसी की. डाएना रॉस साल 2003 में आखिरी बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं. उनका ये गाउन अपनी ट्रेल के ल‍िए नहीं बल्‍कि अपनी इमोशनल ड‍िटेल …और पढ़ें

डायना रॉस 81 साल की प्रस‍िद्ध अमेर‍िकन स‍िंगर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. (AP)

हाइलाइट्स

  • डायना रॉस ने 22 साल बाद मेट गाला में वापसी की.
  • मेट गाला 2025 में ब्लैक डिजाइनर्स पर फोकस किया गया.
  • इवेंट में 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा की चैरिटी डोनेशन इकट्ठा की गई.

Met gala 2025 Disco Legend Diana Ross returns: इस साल का मेट गाला इवेंट इंड‍ियंस के ल‍िए काफी एक्‍साइट‍िंग था. इस साल मेट गाला के ब्‍लू कारपेट पर कई सितारों ने अपना डेब्‍यू क‍िया. स‍िर्फ स‍ितारों का डेब्यू ही नहीं, मेट गाला 2025 कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. जैसे यह पहला मौका था, जब पूरा इवेंट सिर्फ ब्लैक डिज़ाइनर्स के काम पर फोकस कर रहा था. इतना ही नहीं पहली बार इस इवेंट ने 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा की चैरिटी डोनेशन भी इकट्ठा की है. लेकिन एक और अनोखी घटना इस बार के इवेंट में हुई है. डिस्को क्वीन और The Supremes ग्रुप की सदस्य 81 साल की ‘दादी’ डाएना रॉस की मेट गाला में 22 साल बाद वापसी की है. आखिर कौन हैं डाएन रॉस और इनकी वापसी इस इवेंट में क्‍यों इतनी खास है, आइए आपको बताते हैं.

कौन हैं ड‍िस्‍को लि‍जेंड डाएना रॉस (Who is Disco Legend Diana Ross? )

डायना रॉस एक प्रस‍िद्ध अमेर‍िकन स‍िंगर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें 20वीं सदी की सबसे प्रभावशाली और आइकॉनिक पॉप-सोल सिगर्स में गिना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की और वह मशहूर गर्ल ग्रुप The Supremes की लीड सिंगर रहीं, जो Motown रिकॉर्ड्स का हिस्सा था. The Supremes अमेरिका का सबसे सफल फीमेल ग्रुप बना, जिसने 12 नंबर-1 हिट गाने दिए. उन्हें Grammy Lifetime Achievement Award, Kennedy Center Honors, और Presidential Medal of Freedom (अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) मिल चुका है. डाएना रॉस को पॉप कल्चर में आज भी एक “Style Icon” और “Music Legend” माना जाता है

18 फीट लंबी ट्रेन और ‘फैमिली गाउन’

डाएना रॉस साल 2003 में आखिरी बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं. डाएना इस बार हाथ से कढ़ाई की गई आइवरी वाइट ड्रेस और 18 फीट लंबी ट्रेन के साथ पहुंचीं. यह ट्रेन इतनी बड़ी थी कि इसे संभालने के लिए 5 लोगों की जरूरत पड़ी. हालांकि उनका ये गाउन अपनी ट्रेल के ल‍िए नहीं बल्‍कि अपनी इमोशनल ड‍िटेल के ल‍िए बेहद खास था. डाएना के इस गाउन में उनके सभी बच्चों और आठों नातियों- पोतों के नाम कढ़े हुए थे. आपको बता दें कि डाएना रॉस ने 6 बच्चों को जन्म दिया है और उनकी 8 नातिनें-पोतियां हैं. डाएना ने इसे Vogue से बातचीत में “a forever family gown” कहा. ट्रेन के नीचे डाएना ने क्रिस्टल-जड़ी स्पेगेटी-स्ट्रैप गाउन पहना था और कानों में बड़ी सी झूमर ईयररिंग्स थीं. उनके सिर पर था एलए बेस्ड मिलिनर सारा सोकोल द्वारा डिजाइन किया गया एक कस्टम, चौड़ी किनारी वाला फेदर हैट.

Met gala 2025 Disco Legend Diana Ross returns to the fashions biggest night

डाएना रॉस की मेट गाला में 22 साल बाद वापसी की है. (AP)

हालांकि डाएना का ये खूबसूरत आउटफिट इस इवेंट के सबसे यादगार आउटफिट में से एक ग‍िना जा रहा है, लेकिन स‍िंगर का कहना है कि ये उनका आखिरी मिनट का फैसला था. सीएनएन की र‍िपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “कोई प्लान नहीं था. मैं तो टूर पर हूं, लेकिन मेरे बेटे ने कहा, ‘मॉम, तुम्हें जाना चाहिए.”

homelifestyle

Met Gala में हैरान कर देगा 81 साल की ‘दादी’ का गजब का फैशन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments