Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeLife Styleग्रहण के साय में मनेगी इस बार की होली, हो रही सूर्य...

ग्रहण के साय में मनेगी इस बार की होली, हो रही सूर्य और राहु की युति, 5 राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक नुकसान


हाइलाइट्स

सूर्य, चंद्र और राहु की युति से चंद्र ग्रहण बन रहा है.
ये ग्रहण उपच्छाया होगा, जिसका असर भारत में नहीं होगा.

Chandra Grahan on Holi 2024 : सनातन धर्म में होली का त्योहार बेहद खास माना गया है, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाने वाला ये पर्व लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भर देता है. लेकिन इस बार होली पर चंद्र ग्रहण लग रहा है हालांकि उपच्छाया होने के कारण भारत में ये ग्रहण मान्य नहीं होगा. इसके अलावा होली पर सूर्य राहु की युति से भी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. कैसा रहेगा इसका प्रभाव और किन राशियों के जातकों को करेगा प्रभावित आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

होली पर ग्रहण का साया
हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्योहार हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि की रात में आरंभ होता है. इस दौरान होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. इस वर्ष 24 मार्च 2024 को होलिका दहन किया जाएगा, और 25 मार्च को होली खेली जाएगी. होली के ही दिन यानी 25 मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. जो भारतीय समय अनुसार सुबह 10:23 से शुरू होगा और दोपहर 3:02 पर समाप्त होगा. हालांकि उपच्छाया होने की वजह से यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिसके कारण यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ें – पुखराज के साथ धारण न करें यह रत्न, फायदे की जगह हो सकता है बड़ा नुकसान, किसके साथ न पहने कौन सा स्टोन

सूर्य राहु और चंद्रमा की युति
18 मार्च को शनि देव उदय होने जा रहे हैं. इस दौरान सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. जहां पहले से ही पापी ग्रह राहु मौजूद है. सूर्य राहु और चंद्र की ये युति चंद्र ग्रहण का निर्माण कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना गया है. ग्रहों की इस स्थिति का नकारात्मक प्रभाव कई राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें – Morpankh Upay: बच्चों की कॉपी-किताब में रखें मोरपंख, फिर देखें कमाल, उनके जीवन में होंगे कई बदलाव

किन राशियों पर दिखाई देगा प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव, राशि चक्र की पांच राशियों पर देखने को मिलेगा. ये राशियां हैं कन्या, तुला, धनु, कुंभ और मकर. इन राशि के जातकों को इस दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. साथ ही इनके कई कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हें कार्यस्थल पर परेशानी हो सकती है. इस दौरान इन राशि के जातकों की सेहत पर नकारात्मक असर देखने को मिलेगा. आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments