अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां महीना अगस्त मंगलवार से शुरू होने वाला है. हिंदी पंचाग के मुताबिक इस दिन पूर्णिमा तिथि है. ये पूरा महीना हर और हरी को समर्पित है लेकिन इस महीने में शनि की टेढ़ी नजर कई राशि वालों पर मुसीबतों की आफत भी ला सकती है. काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि मेष,कर्क,वृश्चिक,मकर,कुंभ और मीन के लोगों पर इस महीने में धन और स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम परेशानियां आ सकती है. ग्रहों के चाल ऐसा संकेत कर रहें हैं.
आइये जानते है इन छः राशि वालों का कैसा होगा भाग्यफल और उन्हें इससे बचने के लिए क्या कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए…
मेष राशि: इस राशि के लोगों के लिए दैनिक आय में परेशानी होगी. इसके अलावा इस राशि के लोग मानसिक पीड़ा से भी परेशान रहेंगे. इन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ हनुमान मंदिर के पूजा आराधना करनी चाहिए.
कर्क राशि: इस राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस महीने में व्यापार में परेशानी के साथ चोट लगने की भी संभावना बनी हुई है. इस राशि के लोगों को शनिवार के दिन शनि मंदिर में पूजा करनी चाहिए इसके अलावा जरूरतमंदों को दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को इस महीने में पांव में चोट लगने की संभावना है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में बाधा और नियमित आय में परेशानी के योग बने है. इस राशि के लोगों को मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में पूजा करनी चाहिए.
मकर राशि: इस राशि के लोगों को परिवारिक समस्या के साथ पेट सम्बंधित परेशानी भी हो सकती है. इन पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है लिहाजा इन्हें शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में तेल का दीपक जरूर चढ़ाना चाहिए.
कुम्भ राशि: इस राशि के लोगो को धन के लेन देन में सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा बात विवाद से भी लोगों को बचना चाहिए. इन पर पर शनि की साढ़े साती चल रही है. लिहाजा इन्हें भी शनिवार को जरूरतमंदों को काले चीजों का दान करना चाहिए.
मीन राशि: इस राशि के लोगों को दांत की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. इसके अलावा धन के हानि की भी संभावना बनी हुई है.इस महीने में इन्हें भगवान शिव को जल और बेलपत्र जरूर अर्पण करना चाहिए.
(नोट-यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 12:33 IST