
[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. सभी ग्रहों का अपना अपना एक महत्व होता है. वहीं ग्रहों का युवराज बुध होता है. जिस भी राशि पर बुद्ध मेहरबान हो जाते हैं उस राशि की जिंदगी राजा जैसे गुजरती है. बुद्ध अभी धनु राशि में मार्गी स्थिति में है और इसी राशि में वक्री भी होने जा रहे हैं. बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होने से 12 राशियों पर प्रभाव जरूर पड़ने वाला है. जिस भी राशि पर बुद्ध का सकारात्मक असर पड़ेगा उस राशि जातक वाले की किस्मत चमकने वाली है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि बुद्ध किस तारीख को धनु राशि में मार्गी होने जा रहे हैं और इससे किन राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 28 नवंबर ग्रहों के राजकुमार बुद्ध धनु राशि में गोचर कर चुके हैं. वहीं 14 दिसंबर मार्गशीर्ष महीने के द्वितीय पक्ष को सुबह 10 बजकर 25 मिनट में बुद्ध धनु राशि में ही वक्री होने जा रहा है. इसके बाद बुद्ध 28 दिसंबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएगा. बुद्ध के धनु राशि में वक्री होने से चार राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन चारों राशियों की किस्मत चमकने वाली है. इन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने वाला है और मंदा व्यापार फिर से चल पड़ने वाला है. इनमें मेष, मकर, धनु और मीन राशि शामिल है.
मेष राशिः इस राशि के जातक के ऊपर बुद्ध का धनु राशि के ऊपर वक्री होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. विदेश यात्रा का संयोग बन रहा है. नौकरी बदलने का शुभ समय है. अगर आप नौकरी में बदलाव जा रहे हैं तो यह समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. प्रतियोगिता छात्रों के लिए थोड़ी सी मेहनत आपको सफलता दिला सकती है.
मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए बुद्ध का धनु राशि में वक्री होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.प्रेम संबंध मामलों में परिवार से किया गया वार्ता सफल होने वाली है. दांपत्य जीवन में मधुरता आने वाली है, जो भी पुराना अटका धन है वह वापस मिलने का योग बन रहा है. व्यापार में भी आर्थिक लाभ पहुंचने वाला है.
धनु राशिः बुध धनु राशि में ही वक्री होने जा रहा है, इसलिए धनु राशि के जातक के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. धनु राशि जातक के ऊपर जो भी शारीरिक कष्ट है. वह खत्म होने वाली है. लंबे समय से चली आ रही बीमारी भी समाप्त होने वाली है. अगर आप जगह जमीन खरीदना चाहते हैं समय बिल्कुल अनुकूल है. धन निवेश कर सकते हैं. व्यापार विस्तार करने के लिए शुभ समय बन रहा है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है.
मीन राशि: इस राशि के जातक के ऊपर बुध धनु राशि में वक्री होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. हर कार्यों में सफलता मिलने वाली है. नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने वाले हैं. आध्यात्मिक कार्यों में ज्यादा मन लगेगा. जमीन जायदाद मामलों का निपटारा होने वाला है. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. खर्चे से ज्यादा आय होने वाली है, जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:48 IST
[ad_2]
Source link