
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Excitel Launched New Plan: इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी के नए वैलेंटाइन डे प्लान की कीमत 424 रुपये रखी है। Excitel का कहना है कि यह उसके किकस्टार्टर प्लान का एक्सटेंशन है। 424 रुपये से शुरू होने वाले इस प्लान में 200 और 300 एमबीपीएस की फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके साथ ही प्लान में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह सोनी लिव, ज़ी5, एएलटी बालाजी, अहा तेलुगु, सन नेक्स्ट और आईस्ट्रीम सहित 20 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त देगी। एक्साइटेल वैलेंटाइन डे ऑफर 18 फरवरी, 2024 तक वैलिड रहेगा।
कमाल हो गया! Redmi के इस फोन पर जमकर टूटे लोग, कंपनी ने 1 महीने में कमाएं 2000 करोड़ रुपये
वैलेंटाइन डे प्लान में मिलेंगे ये फायदे
वैलेंटाइन डे प्लान के तहत यूजर्स को 474 रुपये प्रति माह पर 20 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ 300 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलेगी। दूसरी ओर, कंपनी 424 रुपये प्रति माह का प्लान भी पेश कर रही है जिसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन 474 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। लेकिन इसमें इंटरनेट स्पीड 200 एमपीबीएस की मिलती है। दोनों प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
बताते चलें कि हाल ही में एक्सिटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए ‘एक्सिटेल टीवी’ नाम से अपनी नई आईपीटीवी सर्विस पेश की हैं। नई एक्साइटेल टीवी सेवाओं के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 550 से अधिक प्रीमियम केबल टीवी और फ्री टू एयर चैनलों तक पहुंचने की अनुमति देगी हैं। जिसमें स्टार प्लस एचडी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एचडी, कलर्स एचडी, कलर्स रिश्ते, डिस्कवरी एचडी, स्पोर्ट्स 18 जैसे लोकप्रिय चैनल शामिल हैं।
IRCTC से नहीं कर पा रहे Train Ticket Book, तो यहां से करें बुकिंग, मिल जाएगी कन्फर्म सीट
[ad_2]
Source link