Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHealthग्रीन बीन्स हैं बेहद फायदेमंद, भाग्यश्री ऐसे करती हैं सेवन, आप भी...

ग्रीन बीन्स हैं बेहद फायदेमंद, भाग्यश्री ऐसे करती हैं सेवन, आप भी करें डाइट में शामिल


हाइलाइट्स

ग्रीन बीन्‍स में फैट नहीं होता और यह लो कैलोरी सब्‍जी है.
आप इसे बड़ी आसानी से गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं.

Green Beans Recipe: अपने फिटनेस और ट्रैवल ब्‍लॉग्‍स के अलावा वेटरन अभिनेत्री भाग्‍यश्री सोशल मीडिया पर न्‍यूट्रीशनल फूड्स रेसिपीज भी अक्‍सर शेयर करती रहती हैं. फिर चाहे वो सिंपल सी सब्‍जी हो, मसाले हों या कोई कॉमन फलों को डाइट में शामिल करने का तरीका हो . सोशल मीडिया पर वे हर चीज शेयर करती हैं जो उनके फिटनेस और हेल्‍थ के लिए फायदेमंद रही हो. हाल ही में भाग्‍यश्री में ग्रीन बीन्‍स की एक सिंपल सी सब्‍जी की रेसिपी अपने फैन्‍स के लिए शेयर की है जो कई तरह से हमारी सेहत के लिए  हेल्‍दी और फायदेमंद हो सकता है.

भाग्‍यश्री ने बताया ग्रीन बीन्‍स बनाने का तरीका
फ्रेश ग्रीन बीन्‍स बनाने के लिए आप सबसे पहले 300 ग्राम बीन्‍स को काटकर धो लें. अब गैस ऑन करें और इस पर पैन रखें. अब इसमें हल्‍का सा तेल डालें और एक चम्‍मच जीरा, एक चुटकी हींग, 2 कटी हरी मिर्च डालें.

Tags: Health, Lifestyle





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments