Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife Styleघर की करने जा रहे हैं सफाई, भूलकर भी न करें 4...

घर की करने जा रहे हैं सफाई, भूलकर भी न करें 4 गलतियां, वरना मेहनत हो जाएगी बर्बाद


हाइलाइट्स

घर को साफ करने के लिए गंदे क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें.
गंदे बर्तनों को सिंक में अधिक देर तक छोड़ने से बचना चाहिए.

House Cleaning Tips: कुछ लोग घर को साफ-सुथरा रखने पर काफी जोर देते हैं. साफ-सफाई से ना सिर्फ घर को आकर्षक लुक मिलता है बल्कि इससे घर में पॉजिटिव वाइब्स भी बरकरार रहती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग समय-समय पर हाउस क्लीनिंग (House cleaning) करना नहीं भूलते हैं. हालांकि घर को साफ करते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं. जिससे आपकी मेहनत बेकार हो सकती है. घर को साफ करना कई लोगों के लिए मुश्किल टास्क साबित होता है. ऐसे में जल्दबाजी के कारण लोग अक्सर कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देते हैं. जिससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. साथ ही घर भी आपके मन मुताबिक साफ नहीं दिखता है. हालांकि इन गलतियों को अवॉयड करके आप बेहतर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

साफ चीजों से करें क्लीन – कई बार घर को साफ करते समय लोग गंदे क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे आपका घर और भी ज्यादा गंदा हो जाता है. वहीं घंटों मेहनत करने के बाद भी घर को साफ करना मुमकिन नहीं हो पाता है. इसलिए घर को क्लीन करने के लिए हमेशा साफ कपड़े और क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल करें. इससे आपका घर मिनटों में साफ और बैक्टीरिया फ्री बन सकता है.

ये भी पढ़ें: चश्मे पर पड़ गए हैं स्क्रैच, 4 तरीकों से करें रिमूव, चुटकियों में गायब हो जाएंगे निशान

सिंक को रखें साफ – खाना बनाने के बाद कुछ लोग गंदे बर्तनों को सिंक में घंटों छोड़ देते हैं. जिससे ना सिर्फ सिंक पर खाने के निशान पड़ जाते हैं बल्कि बैक्टीरिया भी बढ़ने लगते हैं. इसलिए सिंक में बर्तनों को ज्यादा देर तक रखने से बचें. इससे सिंक गंदा होने का डर नहीं रहेगा. साथ ही आपके किचन का भी हाइजीन मेंटेन रहेगा.

ये भी पढ़ें: गैस स्टोव का लाइटर हो गया है गंदा? 6 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में हो जाएगा अंदर-बाहर से क्लीन

हार्ड प्रोडक्ट्स को अवॉयड करें – घर को जल्दी साफ करने के लिए कुछ लोग मार्किट से हार्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं. मगर इसमें मौजूद कैमिकल्स आपके घर की दीवारों और फर्श को नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीं कैमिकल युक्त फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करने से फर्श की चमक भी फीकी पड़ जाती है. इसलिए घर को साफ करते समय क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को अवॉयड करना बेहतर रहता है.

पूरा समय दें – कई बार घर की सफाई करते समय लोग जल्दबाजी करने लगते हैं. जिससे घर अच्छी तरह से साफ नहीं होता है और आपकी मेहनत पर भी पानी फिर सकता है. ऐसे में हाउस क्लीनिंग के दौरान समय से समझौता ना करें. वहीं सैनिटाइजर या डिसइंफेक्टेड का छिड़काव करने के 10 मिनट बाद ही चीजों को साफ करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments