
[ad_1]
हाइलाइट्स
जीवन में हर व्यक्ति को धार्मिक कार्य करने चाहिए.
कभी भी धन का अहंकार नहीं करना चाहिए.
नियमित रूप से देवताओं की पूजा करनी चाहिए.
Garuda Puran Important Things: गरुड़ पुराण में मनुष्य के जीवन और मृत्यु से जुड़ी कई अहम बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण में मनुष्य के धर्म-कर्म का लेखा-जोखा मिलता है. जो व्यक्ति अधर्म के मार्ग पर चलकर पाप करता है, उसे नरक भोगना पड़ता है. वहीं, जो व्यक्ति अपने जीवनकाल में अच्छे कर्म करते हैं, उनको स्वर्गलोक प्राप्त होता है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि दुखी होकर मरने पर भी स्वर्ग नहीं मिलता है, इसलिए जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए. गरुड़ पुराण में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर व्यक्ति खुशहाल जीवन जी सकता है. आइए पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं इन उपायों के बारे में.
यह भी पढ़ें: नए साल में 64 दिन बजेगी शहनाई, बैंड बाजा बारात के लिए देखें शुभ विवाह मुहूर्त
रसोई घर की पूजा
घर की सबसे अहम व पवित्र जगह रसोई घर होती है. यहां परिवार के लिए भोजन तैयार होता है. गरुड़ पुराण में रसोई घर की पूजा का महत्व बताया गया है. रसोई घर में चूल्हे को खाना बनाते वक्त भोग लगाना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती हैं और घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं रहती.
उधार लिया पैसा लौटाएं
आर्थिक परेशानी के कारण अगर किसी से उधार पैसा लेना पड़े तो उसे पूरा पैसा वापस भी लौटाना चाहिए. अगर किसी का पैसा नहीं चुकाते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर की बरकत खत्म हो जाती है. गरुण पुराण में उल्लेख मिलता है कि व्यक्ति को कभी भी धन का अहंकार नहीं करना चाहिए. इससे धन संपत्ति में कमी होने लगती है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
धर्म ग्रंथों का पाठ करें
जीवन में हर व्यक्ति को धार्मिक कार्य करने चाहिए, इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. दान पुण्य के कार्य, धर्म ग्रंथों जैसे रामायण, गीता आदि का पाठ करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इससे जीवन में धन-संपदा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: नए साल में कुल 35 दिन हैं गृह प्रवेश मुहूर्त, यहां देखें पूरी लिस्ट
भगवान की पूजा
गरुड़ पुराण के अनुसार, भोजन करने से पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए. इससे देवता प्रसन्न रहते हैं और उनकी कृपा से जीवन में अपार सुख, धन दौलत की प्राप्ति होती है. नियमित रूप से देवताओं की पूजा करनी चाहिए और धर्म ग्रंथों का पाठ करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि व सौभाग्य में वृद्धि होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 02:45 IST
[ad_2]
Source link