Home Life Style घर की शान मनी प्लांट की रुक गई है ग्रोथ? पत्ते भी पड़ गए पीले, 3 उपायों से फिर हो जाएगा हरा-भरा

घर की शान मनी प्लांट की रुक गई है ग्रोथ? पत्ते भी पड़ गए पीले, 3 उपायों से फिर हो जाएगा हरा-भरा

0
घर की शान मनी प्लांट की रुक गई है ग्रोथ? पत्ते भी पड़ गए पीले, 3 उपायों से फिर हो जाएगा हरा-भरा

[ad_1]

हाइलाइट्स

मनी प्लांट की हर मौसम में ठीक से देखभाल बहुत जरूरी है, अनदेखी से कई बार उनकी ग्रोथ रुक जाती है.
उचित देखरेख ना होने से पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, इस लिए 10-15 दिन के अंतराल में पानी बदल देना चाहिए.

Growth Of Money Plant: हर घर की शान मनी प्लांट की हर मौसम में ठीक से देखभाल बहुत जरूरी है. कई बार उचित देखभाल ना होने से उनकी ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं. दरअसर किसी भी पौधों को न ज्यादा धूप की जरूरत होती है और न ही कम. इनमें से किसी भी चीज के ऊपर-नीचे होने पर प्लांट पीले होने के साथ सूखकर झड़ने लगते हैं. बता दें कि, इनइंडोर प्‍लांट्स में मनी प्‍लांट (Money Plant) को अधिक फायदेमंद माना जाता है. वास्तु के अनुसार भी इसे शुभ भी माना जाता है. इस पेड़ के धार्मिक महत्‍व तो हैं ही साथ ही यह घर की खूबसूरती को भी बढ़ता है. आइए जानते हैं मनी प्‍लांट को हरा-भरा रखने और उसकी अच्‍छी ग्रोथ के लिए कुछ आसान उपाय.

10 से 15 दिन के अंतराल में बदल दें पानी

घर में यदि आपने मनी प्लांट को किसी कांच की बोतल में लगाया तो जरूरी है उसके पानी पर नजर रखें. बेहतर होगा कि आप 10 से 15 दिन के अंतराल में उसका पानी बदल दें. क्योंकि पानी में जो भी लवण होते हैं उसे प्‍लांट एब्‍जॉर्ब कर लेता है. इसके बाद यह पानी काम का नहीं रहता है. यदि आप पानी को बदल देंगे तो प्‍लांट को ज्‍यादा पोषण मिलेंगे. हालांकि बहुत जल्‍दी-जल्‍दी भी पानी को न बदलें, नहीं तो प्‍लांट की जड़ों को नुकसान हो सकता है. वहीं, यदि आपने गमले में मनी प्‍लांट लगाया है तो आपको गमले में पानी निकलने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था करनी चाहिए. ऐसा नहीं करने से प्‍लांट की जड़ों के गलने का खतरा बढ़ता है.

विटामिन-ई और सी के कैप्सूल काटकर बोतल में डालें

मनी प्लांट की उचित देखरेख बहुत जरूरी है. कई बार इसकी अनदेखी से प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे में आप आप घर में मौजूद विटामिन-ई और सी के कैप्‍सूल को काटकर उसके अंदर की सामग्री को मनी प्‍लांट की बोतल में डाल सकते हैं. वहीं, यदि आपने गमले में मनी प्‍लांट लगा रखा है तो आप मिट्टी में इन दवाओं को मिला सकते हैं. ऐसा करने से मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा यदि आप चाहें तो एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी मनी प्‍लांट की बोतल में डाल सकते हैं. दरअसल, ये दवाएं खाद के रूप में काम करती हैं. ये खाद मनी प्लांट की ग्रोथ पर अच्छा असर डालती है.

ये भी पढ़ें:  करी पत्तों को 3 आसान तरीकों से करें स्टोर, कई दिनों तक नहीं होंगे खराब, फ्रेशनेस भी रहेगी बरकरार

ऑयल और पानी के कॉम्बिनेशन से पत्तों का पीलापन होगा दूर

मनी प्लांट को हरा-भरा रखना हर किसी की चाह होती है. लेकिन कई बार प्लांट के पत्ते पीले पड़ जाते हैं, जोकि चिंता का विषय बन जाता है. हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ ऑयल और पानी का कॉम्बिनेशन अधिक कारगर माना जाता है. इसके लिए आप एक स्‍प्रे बोतल पानी लें, जिसमें एक बड़ा चम्मच नारियल तेल डाल लें. अब इस मिश्रण का प्लांट पर छिड़काव करें. ऐसा करने से पत्तों से पीलापन समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा यदि आप चाहेंतो ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या चमेली का तेल भी डाल सकते हैं. पानी के इस मिश्रण का छिड़काव करने से पत्तों में हफ्ते तक चमक बनी रहती है. इसके बाद आप इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें:   बालों में चमत्कार की तरह काम करता है यह ऑयल, नियमित करें यूज, स्कैल्प-रूसी जैसी 5 परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Tags: Lifestyle, Plantation, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link