हाइलाइट्स
मोर पंख को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
सही दिशा में मोर पंख लगाने से कई फायदे हो सकते हैं.
Benefits Of Mor Pankh : ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. प्रकृति में मौजूद कई चीजें ऐसी भी है जिनका उपयोग ना सिर्फ जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर सकता है, बल्कि घर की बरकत बढ़ाने और कुंडली में बने राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम भी कर सकता है. इन्हीं में से एक है मोर पंख. जिसको घर में सही दिशा में लगाने पर आपको कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
बढ़ाता है सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख है तो इससे आपके घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है और सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके अलावा धन-धान्य में भी वृद्धि होती है.
यह भी पढ़ें – सुबह उठते ही भूलकर भी ना करें 3 काम, हो सकते हैं कंगाल, जेब में नहीं टिकेगा पैसा
इस दिशा में लगाएं मोर पंख
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप मोर पंख को आप सही दिशा में लगाते हैं तो इससे आपको कई फायदे हो सकते हैं. यदि आप धन लाभ चाहते हैं तो घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी में खड़ा मोर पंख लगाएं. इससे आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
तिजोरी में रखें मोर पंख
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर की तिजोरी में एक रेशमी कपड़े में मोर पंख लपेट कर रखते हैं, तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
पूजा घर में रखें मोर पंख
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप पूजा घर में मोर पंख रखते हैं तो इससे आपकी फिजूलखर्ची में कमी आती है और धन वृद्धि के योग बनते हैं.
होता है देवी का वास
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में मोर पंख होता है तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी और विद्या की देवी माता सरस्वती प्रसन्न होती हैं और आपके घर में वास करती हैं.
यह भी पढ़ें – सावन के महीने में करें लौंग के 3 सरल उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी, चमक उठेगा भाग्य
दूर होता है राहु दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपकी कुंडली में राहु दोष है तो घर की पूर्व और उत्तर-पश्चिम दीवार पर मोर पंख लगाएं. ऐसा करने से राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 14:46 IST