Home Life Style घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो

घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो

0
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो

[ad_1]

Tips to Hire Best Nurse And Care Taker: घर के बुजुर्गों को खास देखभाल, प्यार और अपनेपन की जरूरत ज्यादा होती है, ताकि उम्र के इस पड़ाव पर वो अपने आप को अकेला महसूस न कर सकें. लेकिन, आज की लाइफस्टाइल में बड़े-बुजुर्ग के पास हर समय किसी की मौजूदगी कई बार पॉसिबल नहीं हो पाती है. ऐसे में बहुत लोग केयर टेकर या नर्स रखना बेहतर समझते हैं. आप भी अपने घर के बड़े-बुजुर्गों (Senior citizen) के लिए केयर टेकर रखने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

01

इच्छा और लगन होना है जरूरी: सीनियर सिटीजन के लिए केयर टेकर रखने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है कि वो बुजुर्गों की केयर करने के लिए मन से तैयार है या नहीं. इसके लिए आप केयर टेकर से बैठ कर बात कर सकते हैं. साथ ही उसकी लगन को टेस्ट करने के लिए बुजुर्ग लोगों की तबीयत और बीमारी से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. इससे आप केयर टेकर और नर्स की आत्मीयता का अंदाजा लगा सकते हैं. (Image-Canva)

02

विकल्प के बारे में जान लें: घर के बुजुर्गों की केयर के लिए नर्स या केयर टेकर हायर करने से पहले नर्सिंग केयर प्रोवाइडर कंपनी से विकल्प के बारे में बात जरूर कर लें. अगर उनको आपने व्यक्तिगत तौर पर हायर किया है, तो भी इस विषय पर बात कर लें कि उनके छुट्टी लेने या उनकी गैर-मौजूदगी में बैकअप के तौर पर विकल्प तैयार रखना होगा. ऐसे में आप उनकी अनुपस्थिति में परेशान नहीं होंगे. (Image-Canva)

03

फीडबैक भी जरूर लें: बुजुर्गों के लिए केयर टेकर रखते समय उसके बारे में कंपनी या उन लोगों से फीडबैक भी लें, जहां इससे पहले उन्होंने काम किया हो. आप उन लोगों के बारे में पता करके उनसे कॉनटेक्ट कर सकते हैं और नर्स या केयर टेकर के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही बुजुर्गों की सेफ्टी पुख्ता करना भी जरूरी है, जिसके लिए उनकी पहचान से जुड़े डॉक्युमेंट्स भी जरूर चेक कर लें. (Image-Canva)

04

इमरजेंसी हैंडल करने में सक्षम हों: सीनियर सिटीजन की केयर करना आसान नहीं होता है. ऐसे में जरूरी है कि इस बात की जानकारी हासिल कर लें कि अचानक से बुजुर्गों की तबीयत ख़राब होने पर या घर में किसी और के मौजूद न होने पर, वो इमरजेंसी सिचुएशन को हैंडल कर सकने में सक्षम हैं या नहीं. इतना ही नहीं नर्स रखते समय पेशेंट की सारी जानकारी भी नर्स को देना न भूलें, जिससे वो गंभीर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो. (Image-Canva)

05

इमोशनल अटैचमेंट भी जरूरी: बुजर्गों के लिए केयर टेकर या नर्स हायर करते समय कुछ दिनों तक ये भी देख और समझ लें कि वो केवल जरूरी काम निपटाने में बिजी हैं या फिर बुजुर्गों से बातचीत करने और उनको खुश रखने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. बुजुर्गों के साथ केयर टेकर का इमोशनल अटैचमेंट होना भी जरूरी है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सीनियर सिटीजन को केयर के साथ आत्मीयता की जरूरत भी महसूस होती है, जिसका असर उनकी सेहत पर भी देखने को मिलता है. (Image-Canva) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link