Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeLife Styleघर के मंदिर में 7 वस्तुओं को रखने से होगा चमत्कार! माता...

घर के मंदिर में 7 वस्तुओं को रखने से होगा चमत्कार! माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, हो जाएंगे मालामाल


हाइलाइट्स

घर के मंदिर में या पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की मूर्ति को रखना चाहिए.
शालिग्राम की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

घर का मंदिर परिवार के सुख, शां​ति और समृद्धि का केंद्र बिंदु माना जाता है. आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना हो, मानसिक शांति प्राप्त करनी हो, इष्ट देव की कृपा पानी हो या फिर दुखों से लड़ने का आत्मबल प्राप्त करना हो, इन सबके लिए घर का मंदिर या पूजा स्थान उत्तम जगह है. घर के मंदिर में कुछ ऐसी वस्तुओं को रखना चाहिए, जिससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो. वे प्रसन्न होकर आपके जीवन में धन, सुख, समृद्धि प्रदान करें. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मंदिर में किन 7 वस्तुओं को रखना चाहिए.

घर के मंदिर में रखने वाली 7 वस्तुएं
1. गणेश मूर्ति
घर के मंदिर में या पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की मूर्ति को रखना चाहिए. गणेश जी माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं और उनको माता लक्ष्मी से वरदान प्राप्त है कि जहां पर गण​पति बप्पा की पूजा होगी, वहां पर माता लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करेंगी.

यह भी पढ़ें: कब है परिवर्तिनी एकादशी? 4 शुभ योग में होगी विष्णु पूजा, जानें पूजन मुहूर्त, पारण और महत्व

2. शालिग्राम
शालिग्राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. शालिग्राम की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तुलसी के साथ शालिग्राम की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. इस वजह से मंदिर में शालिग्राम को रखकर पूजा करनी चाहिए.

3. पीली कौड़ियां
माता लक्ष्मी को पी​ली कौड़ियां ​प्रिय हैं. यदि पीली कौड़ियां नहीं हैं तो आप सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर रख सकते हैं. माता लक्ष्मी की पूजा के समय पीली कौड़ियां अर्पित करनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है. धन-वैभव की प्राप्ति के लिए इन कौड़ियों को तिजोरी में रख सकते हैं.

4. मोरपंख
पूजा घर या मंदिर में आप मोरपंख भी रख सकते हैं. मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है और वे भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं. मोरपंख रखने से नकारात्मकता दूर होती है.

यह भी पढ़ें: कब है हरतालिका तीज, 17 या 18 सितंबर को? स्वाती नक्षत्र के इस मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा अखंड सौभाग्य

5. शंख
माता लक्ष्मी को शंख अतिप्रिय है क्योंकि शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है. समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी के साथ शंख भी बाहर आया था. जहां पर शंख रखा जाता है, वहां पर माता लक्ष्मी का निवास होता है. पूजा में इसका उपयोग करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

6. गंगाजल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगाजल के उपयोग से दरिद्रता दूर होती है. गंगाजल से सभी पाप मिट जाते हैं, रोग और दोष भी खत्म हो जाते हैं. इस वजह से मंदिर में गंगाजल अवश्य रखना चाहिए.

7. कुबेर यंत्र
कुबेर को धन का देवता माना जाता है, वे धन के संरक्षक हैं. वे स्थाई धन के प्रतीक भी हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपका धन-दौलत स्थिर रहे, उसमें वृद्धि हो, लेकिन कमी न हो तो घर के मंदिर में कुबेर यंत्र की स्थापना करें और नियमित उसकी पूजा करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments