
[ad_1]
चन्दन गुप्ता/देवरिया. यूं तो हर कोई अपने घर और मकान में पेड़-पौधे लगाना पसंद करता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पेड़-पौधों को ही अपना जीवन बना लेते हैं. इन पौधों से वो अपने बच्चों की तरह प्रेम करते हैं, उनकी देखभाल करते हैं. उनको हरा-भरा रखने में कोई कसर नही छोड़ते. पेड़-पौधों के प्रति कुछ ऐसे ही दीवानगी उत्तर प्रदेश के देवरिया के न्यू कॉलोनी में रहने वाले सत्यदेव पांडेय की है. उन्होंने पेड़-पौधे की कुछ प्रजातियां नहीं, बल्कि अपने घर के आंग में अनेकों प्रजाति के पेड़-पौधे लगा रखे हैं. हरियाली और पेड़-पौधे के लिए यह उनका जुनून है.
पेड़-पौधों से प्रेम और इस जुनून ने उनके पूरे घर को पेड़-पौधों से भर दिया है. इसमें हर्बल पौधे से लेकर फलदार, गन्ना से लेकर मक्का और हल्दी से लेकर अन्य मसालों के भी पेड़-पौधे शामिल हैं. शहर के बीचों-बीच स्थित सत्यदेव पांडेय का घर चारों तरफ से हरे भरे पेड़ पौधों को समेटे हुए है. यह नजारा किसी प्राकृतिक सौंदर्य से कम नहीं लगता है. अगर आप कभी इस घर के आस-पास से गुजरेंगे तो आपको महसूस होगा कि यहां का ऑक्सीजन लेवल अन्य जगहों से अलग है.
पिता से मिली बेहतर करने की प्रेरणा
सत्यदेव पांडेय लगभग 40 वर्ष से पेड़-पौधे लगाने के शौकीन हैं. उन्होंने बताया कि जब वो पढ़ाई कर रहे थे तब से पेड़-पौधों को लेकर उनकी रुचि बनी हुई है. उन्हें पेड़-पौधे लगाने की प्रेरणा उनके पिता से मिली यानी युवा अवस्था से ही सत्यदेव पांडेय को प्रकृति से गहरा लगाव हो गया था. यही कारण है कि आज उनके मकान में हरियाली के कारण सुबह के वक्त से पंछियों का आना-जाना लगा रहता है.
उन्होंने बताया कि अगर अपने आस-पास का वातावरण शुद्ध रखना चाहते हैं तो प्रकृति से प्रेम करिये. इसलिए जहां कहीं रहते हैं वहां पेड़-पौध जरूर लगाएं.
.
Tags: Deoria news, Local18, Plantation, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 16:18 IST
[ad_2]
Source link