Home Life Style घर पर बनाएं गुड़ की मेहंदी, हाथों पर रचेगा खूबसूरत गहरा रंग, लंबे समय तक रहेगी टिकी

घर पर बनाएं गुड़ की मेहंदी, हाथों पर रचेगा खूबसूरत गहरा रंग, लंबे समय तक रहेगी टिकी

0
घर पर बनाएं गुड़ की मेहंदी, हाथों पर रचेगा खूबसूरत गहरा रंग, लंबे समय तक रहेगी टिकी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मार्केट में मिलने वाली कैमिकल बेस्ड मेहंदी का इस्तेमाल हाथों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
गुड़ की मेहंदी को गाढ़ा करने के लिए आप इसे गैस पर पका सकते हैं.

How to Make Jaggery Mehndi: सर्दियों में गुड़ का सेवन काफी आम होता है. वहीं गुड़ खाना सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. मगर क्या आपने कभी गुड़ की मेहंदी (Jaggery mehendi) ट्राई की है. जी हां, अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग ज्यादा दिन तक टिका रहे तो हाथों पर गुड़ की मेहंदी लगाना परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों से घर पर गुड़ की मेहंदी तैयार सकते हैं.

हाथों में मेहंदी लगाने के लिए ज्यादातर लोग मार्केट में मिलने वाली कैमिकल बेस्ड कोन का इस्तेमाल करते हैं. जिसके चलते मेहंदी गाढ़ी तो रचती है. लेकिन कुछ ही दिनों में मेहंदी का रंग फेड होने लगता है. वहीं कैमिकल से हाथों की त्वचा पर साइड इफेक्ट्स होने का डर भी रहता है. ऐसे में आप गुड़ से बनी नेचुरल मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं घर पर गुड़ की मेहंदी बनाने के तरीके के बारे में.

गुड़ की मेहंदी बनाने की सामग्री

गुड़ की मेहंदी बनाने के लिए 100 ग्राम गुड़ ले लें. इसके अलावा 2 चम्मच मेहंदी पाउडर, 1 चम्मच कुमकुम, 30 ग्राम लौंग, 50 ग्राम चीनी, 1 टिन का डब्बा, और 1 चीनी मिट्टी की कटोरी ले लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें: क्या कपड़े धोने से ड्राई हो जाते हैं आपके हाथ? इन ट्रिक्स से बनाएं सुंदर और कोमल

गुड़ की मेहंदी बनाने की टिप्स

गुड़ की मेहंदी बनाने से पहले गुड़ को पीस लें. अब टिन के डब्बे में गुड़ का पाउडर डालें और बीच में जगह बनाकर इसमें लौंग रख दें. इसके बाद लौंग के ऊपर चीनी मिट्टी की कटोरी रखें. वहीं कटोरी को आप आटे से चिपका कर सेट भी कर सकते हैं, जिससे कटोरी मूव नहीं होगी. अब कटोरी में कुमकुम डालकर टिन के डब्बे को गैस पर रख दें. टिन के डब्बे के ऊपर पानी से भरा बर्तन रख दें. आधे घंटे बाद भाप पानी बनकर कटोरी में इकट्ठा हो जाएगी. अब कटोरी के पानी को गैस से उतार कर इसमें मेहंदी पाउडर मिक्स कर दें, आपकी गुड़ की मेहंदी तैयार है.

ये भी पढ़ें: नेल केयर में इन नेचुरल तरीकों को करें ट्राइ, फास्ट नेल ग्रोथ के साथ स्ट्रांग बनेंगे नाखून

गुड़ की मेहंदी लगाने के टिप्स

गुड़ की मेहंदी पतली होने पर आप इसे कुछ देर के लिए गैस पर पका सकती हैं. वहीं मेहंदी को गाढ़ा करने के लिए आप इसमें अलग से मेहंदी पाउडर भी मिक्स कर सकती हैं.

इसके बाद मेहंदी को कोन में भर लें और हाथों पर डिजाइन बनाते हुए अप्लाई करें. इससे आपकी मेहंदी गाढ़ी और लम्बे समय तक रची रहेगी.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Mehandi, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link