Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalघर पर बनाएं दिल्ली का स्ट्रीट फूड 'राम लड्डू', चटपटे स्वाद के...

घर पर बनाएं दिल्ली का स्ट्रीट फूड ‘राम लड्डू’, चटपटे स्वाद के हो जाएंगे दीवाने, सीखें ईजी रेसिपी


हाइलाइट्स

दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड राम लड्डू का स्वाद बेहद खास होता है.
इसका चटपटा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आता है.

Delhi street food Ram Laddoo: राम लड्डू (Ram Laddoo) का नाम सुनते ही आपके दिमाग में जरूर किसी मिठाई की तस्वीर बनी होगी. लेकिन यह नाम चटपटी यादों को ताजा करने वाला होता है. मूंग दाल से बने राम लड्डू खाने का तरीका भी खास होता है. धनिया-पुदीने की चटनी और मूली के लच्छों के बिना राम लड्डू का स्वाद बिल्कुल अधूरा है. इसका चटपटा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बार-बार खाने के लिए मजबूर कर देता है. इसको मूली के साथ हरी चटनी में मिलाकर जैसे ही इसे मुंह में डाला जाता है यह घुल जाता है. घुलने के साथ ही जायका पूरे मुंह में भर जाता है. ये जितना टेस्टी होते हैं, उतने ही फायदेमंद भी होते हैं. दरअसल, मूंग दाल और मूली दोनों ही पेट के लिए बेतहर होते हैं. इसलिए इसे काफी हेल्दी स्ट्रीट फूड माना जाता है. इसको आप दिन में किसी भी वक्त खा सकते हैं. यदि आप इसको घर पर बनाना चाहते हैं हमारी बताई आसान रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं राम लड्डू बनाने का आसान तरीका-

राम लड्डू बनाने की सामग्री

मूंग दाल- 1 कप
चने की दाल- 1/2 कप
बारीक कटा हरा धनिया- 3-4 टेबल स्पून
बारीक कटी अदरक- 1 इंच
बारीक कटी हरी मिर्च- 3
तलने के लिए तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

गार्निश करने के लिए
कद्दूकस मूली- 2-3
धनिया चटनी- 1-2 कटोरी

राम लड्डू बनाने का आसान तरीका

राम लड्डू बनाना भी काफी आसान होता है. दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड राम लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल और चने की दाल को लेंगे. इसके बाद इन दोनों दालों को रातभर भिगोकर सुबह पानी फेंक दें. अब दाल को ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें. अब पिसी हुई दाल को किसी बर्तन में निकाल लें, नमक डाल कर अच्छी तरह खूब फेंट लें. इसमें लाल मिर्च, हरी मिर्च, धनिया और हींग डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसका टेक्सचर दहीबड़े के बड़े की तरह रहेगा.

ये भी पढ़ें:  Breakfast Recipe: बेहद आसानी से घर पर बनाएं प्याज की कचौरी, नाश्ते का बढ़ जाएगा स्वाद, ये रहा ‘परफेक्ट तरीका’

इसके बाद गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और इसमें तेल डालें. जब तेल एकदम गर्म हो जाए तो तैयार रखी सामग्री से थोड़ा-थोड़ा मिक्सचर हाथ में लेकर गोल आकर दें. इसी तरह पूरी सामग्री थोड़ा-थोड़ा करके गोल कर लें. अब इनको गर्म हो चुके तेल की कढ़ाई में डालें. ऐसे ही बाकी राम लड्डू भी कढ़ाही में डालें. इसके बाद मीडियम करके इनको कुरकुरा और सुनहरा भूरा होने तक तल लें. बाकी के राम लड्डू भी ऐसे ही तले जाएंगे. इसके बाद बन चुके राम लड्डू को किसी सर्विंग प्लेट में निकाल लेंगे. अब आप ऊपर से कसी हुई मूली और धनिया की चटनी डालकर सभी को सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Paneer Tikka Recipe: डिनर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर टिक्का, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग, ऐसे झटपट करें तैयार

Tags: Famous Recipes, Food, Healthy food, Street Food



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments