मनमोहन सेजू/बाड़मेर. भारत देश में हजारों प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं. अलग-अलग रोगों के उपचार के लिए आयुर्वेद इन जड़ी-बूटियों का प्रयोग सदियों से करता आया है. भारत में इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज डायबिटीज के आ रहे है. ऐसे में डायबिटीज वाले मरीजों के लिए इंसुलिन प्लांट की पत्तियों का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है.
खराब लाइफ स्टाइल व बिगड़ती लाइफ स्टाइल की वजह से डायबिटीज मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन मरीजो का शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मरीजों के लिए सबसे रामबाण औषधि है इंसुलिन का पौधा.
ब्लड शुगर को भी करता है कम
बाड़मेर के माता सती दाक्षायणी मन्दिर में पुजारी वासुदेव जोशी ने सैकड़ों औषधीय पौधे लगाए है उनमें एक है इंसुलिन का पौधा. डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पत्तिया किसी औषधि से कम नहीं है. इंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण बीपी, आंख, शुगर, आंत, हार्ट से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद है. इन्सुलिन प्लांट की पत्तियों में प्रोटीन, फ्लेवोनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट एस्कोरबिक एसिड, कार्सोलिक एसिड, टेरपोनॉयड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कम करने में मददगार होते है.
यह भी पढ़ें : जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएगी मंजूषा शैली… इस कला में बने सूर्य यंत्र की बढ़ी डिमांड
80 रुपए में मिल जाता है यह पौधा
पुजारी वासुदेव जोशी बताते है कि उन्होंने नोएडा व भरतपुर से इसकी गांठे मंगवाई थी. वह बताते है कि उन्होंने फेसबुक से ऑनलाइन ऑर्डर किया था तो एक पौधा उन्हें करीब 80 रुपये में मिला था. वह बताते है इसे मार्च-अप्रैल महीने में लगाया जाता है और नवम्बर-दिसंबर में इसे उपयोग में ले सकते है. वह बताते है कि जिसके इंसुलिन कम बनती है वह मरीज इसका सेवन करे तक इंसुलिन के इंजेक्शन लगवाने की आवश्यकता नही पड़ेगी. इसकी पत्तियों के सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता है. इसके पत्ते हल्के चौड़े और हरे रंग के होते हैं और इस पर लाल रंग के छोटे फूल आते हैं.
इंसुलिन का पौधा सालभर में कभी भी लगा सकते हैं. यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है जिसकी ऊंचाई ढाई से तीन फीट तक होती है. बरसात के सीजन में इसकी पौध लगाना सबसे आसान माना जाता है. आप घर पर गमले में खाद और मिट्टी को सही अनुपात में डालकर इसे लगाएं और पानी देते रहें. यह आसानी से गमले में पनप जाता है.
.
Tags: Life style, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 20:11 IST