ऐप पर पढ़ें
Smart TV खरीदने का झंझट खत्म। अब आप घर पर ही 200 इंच की बड़ी स्क्रीन में थिएटर का मजा ले सकेंगे। दरअसल पोर्ट्रोनिक्स ने अपना पोर्टेबल और स्मार्ट एंड्रॉयड प्रोजेक्टर Beem 410 लॉन्च कर दिया है। नया प्रोजेक्टर सिलेंड्रिकल शेप में डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस के जरिए आप किसी भी व्हाइट सरफेस को टीवी स्क्रीन में बदल सकते हैं। यह इतना छोटा और लाइटवेट है कि आप इसे बैग में डालकर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। घर पर बड़ी स्क्रीन में मूवी देखना हो, गेम खेलना हो या फिर ऑफिस में प्रेजेंटेशन देना हो, यह हर काम में आपकी मदद करेगा। कितनी है कीमत, कहां मिल रहा सबसे सस्ता और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
200 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा
दिखने में भले ही यह प्रोजेक्टर छोटा है लेकिन आप इससे अपने घर पर ही 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। इसमें 1080 पिक्सेल एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है। क्रिस्प और क्लियर साउंड के लिए, यह इन-बिल्ट 6W स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। प्रोजेक्टर में 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज भी है। यह डुअल बैंड 2.4GHz/5GHz वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ काम कर सकता है। आप इसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट करके भी वीडियो या प्रेजेंटेशन स्ट्रीम कर सकते हैं।
108MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ आया नया रियलमी फोन, कमाल लग रहा गोल्ड कलर
कनेक्टिविटी के लिए ढेर सारे पोर्ट
प्रोजेक्टर एंड्रॉयड ओएस 9.0 पर बेस्ड है। आप इस पर कभी भी और कहीं भी ओटीटी समेत लाइव टीवी का मजा ले सकते हैं। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेजन वीडियो जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। बस आपको सिर्फ एक फ्लैट व्हाइट सरफेस की जरूरत है, जिस पर आप अपनी स्क्रीन प्रोजेक्ट कर सकें। बस प्रोजेक्टर को ऑन करिए और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी और शो का आनंद लीजिए। कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्टर में ढेर सारे ऑप्शन हैं, जैसे एक्सटर्नल वीडियो इनपुट के लिए HDMI पोर्ट, मीडिया स्टोरेज और प्लेबैक के लिए USB पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर/ साउंडबार सपोर्ट के लिए AUX पोर्ट। यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, यानी आप इसे दूर बैठकर भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
बधाई हो: 17 हजार से कम में आया JioBook Laptop, फ्री मिलेगा 100GB स्टोरेज; पहली सेल इस दिन
कीमत और उपलब्धता
Portronics Beem 410 एंड्रॉयड स्मार्ट प्रोजेक्टर 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। इसकी एमआरपी 34,999 रुपये है लेकिन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics डॉट कॉम पर यह डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में उपलब्ध है। Amazon से आप इसे मात्र 13,988 रुपये में खरीद सकते हैं।