ऐप पर पढ़ें
अगर आपको पार्टी करना पसंद है या फिर अपना फेवरेट म्यूजिक हाई-क्वॉलिटी ऑडियो के साथ सुनना चाहते हैं तो ब्लूटूथ स्पीकर काम का डिवाइस है। कॉम्पैक्ट साइज वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स को कॉम्पैक्ट साइज के चलते अपने साथ सफर पर ले जाना भी संभव है। अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है तो इस कीमत में भी आप दमदार ब्रैंडेड स्पीकर्स खरीद सकते हैं। हम बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
boAt Stone 650
मजबूत डिजाइन और मेटल ग्रिल के साथ आने वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर में यूजर्स को स्टीरियो चैनल कन्फिगरेशन मिल जाता है। लंबी बैटरी लाइफ के अलावा इस स्पीकर में आसान प्लेबैक कंट्रोल्स दिए गए हैं। यह 1,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
2000 रुपये से कम में ये Bluetooth Earbuds बेस्ट, लिस्ट में ओप्पो और वनप्लस भी
boAt Stone 170
मोनो चैनल स्पीकर बेहतरीन Bass आउटपुट ऑफर करता है और ऑडियो क्वॉलिटी के मामले में यह स्पीकर दमदार है। इसमें लंबी कनेक्टिविटी रेंज के साथ प्लेबैक कंट्रोल्स स्पीकर पर ही मिल जाते हैं। यह स्पीकर अमेजन पर 2,990 रुपये MRP के बजाय 1,099 रुपये में मिल रहा है।
JBL Go 2
चौकोर आकार और मोनो चैनल कन्फिगरेशन के साथ आने वाला यह स्पीकर लंबी रेंज तक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑफर करता है और इससे क्रिप्स ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है। इसे शैंपेन और ब्लैक कलर ऑप्शंस में अमेजन से 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
केवल 999 रुपये में मिलने लगा CCTV कैमरा, घर से दफ्तर तक करेगा सुरक्षा
Philips BT40BK/94
मोनो चैनल कन्फिगरेशन के साथ आने वाला यह स्पीकर बेहद छोटे डिजाइन के बावजूद बेहतरीन ऑडियो आउटपुट देता है। इसके साथ दमदार म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है और ग्राहक इसे अमेजन से 1,999 रुपये के बजाय 1,399 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।
Portronics Sound Drum POR-87
ड्रम स्टाइल वाला डिजाइन ऑफर करने वाले इस स्पीकर से 10W पावर आउटपुट मिलता है। यह स्टीरियो यानी 2 चैनल्स कन्फिगरेशन के साथ आता है। इसे ग्राहक अमेजन से 2999 रुपये MRP के बजाय 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं।