Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleघर में इस जगह भूलकर भी न रखें 3 चीजें, बुरा वक्त...

घर में इस जगह भूलकर भी न रखें 3 चीजें, बुरा वक्त हो जाएगा शुरू, खाली हो जाएगी तिजोरी


हाइलाइट्स

तुलसी के पौधे को कभी जूते-चप्पल रखने वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए.
इस पौधे के पास डस्टबिन रखने से घर में आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

Tulsi Plant Vastu Direction: तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. घर में यह पवित्र पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना गया है. तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से ही फायदेमंद नहीं होता, बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. तुलसी के पत्ते कई बीमारियों से भी निजात दिला सकते हैं. जानकारों की मानें तो तुलसी का पौधा घर में रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा होती है. तुलसी का पौधा लगाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती है. तुलसी का पौधा लगाते वक्त वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना नुकसान भी हो सकता है. इस बारे में चौंकाने वाली बातें जान लीजिए.

नई दिल्ली की सेलिब्रिटी वास्तु कंसल्टेंट डॉ. तारा मल्होत्रा के अनुसार तुलसी का पौधा लगाते वक्त वास्तु के नियमों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो सही दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से आपकी परेशानी दूर हो सकती है. तुलसी का पौधा घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को रोककर लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और सुख-शांति आ जाती है. यह पौधा परिवार को बुरी नजर से बचाता है और परिवार के लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने का काम करता है. हालांकि इसे लगाने के बाद कुछ गलतियां करना नुकसानदायक हो सकता है. इसके पास कई चीजें नहीं रखनी चाहिए, वरना नकारात्मकता घर में भर जाती है.

तुलसी के पास कभी न रखें ये 3 चीजें

डॉ. तारा मल्होत्रा कहती हैं कि तुलसी के पौधे को हमेशा सही दिशा में लगाना चाहिए और उसके पास कुछ चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. इस पवित्र पौधे के पास जूते-चप्पल, झाड़ू और कूड़ेदान कभी भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पूरे घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आर्थिक तंगी पैदा हो सकती है. इन चीजों को तुलसी के पास रखने से घर में बीमारियां भी फैल सकती हैं और पैसों से भरी तिजोरी खाली हो सकती है. ऐसे में ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को जूते-चप्पल या डस्टबिन रखने वाली जगह के आसपास न रखें. इससे अच्छा वक्त बुरे वक्त में बदल सकता है. इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 19 अगस्त तक 3 राशिवालों की रहेगी चांदी, अस्त शुक्र का पड़ेगा शुभ प्रभाव, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

कहां और कैसे लगाएं तुलसी का पौधा?

वास्तु के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व मानी जाती है. इसके अलावा तुलसी के पौधे को उत्तर या उत्तर-पूर्व में बालकनी या खिड़की के पास भी रखा जा सकता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे के पास पर्याप्त मात्रा में रोशनी जरूर पहुंचनी चाहिए. तुलसी के पौधे के पास नियमित रूप से घी का दीपक जलाकर रखना चाहिए, इससे घर में आर्थिक अंधकार नहीं होगा और परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. तुलसी का पौधा घर में सौभाग्य लाता है और धन संबंधी समस्याओं से बचाता है.

यह भी पढ़ें- क्या आपने भी पहन रखा है रुद्राक्ष? कैसे करें असली और नकली में अंतर, जानें क्या होता है भद्राक्ष

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments