हाइलाइट्स
पूजा पाठ की दृष्टि से घर के आंगन में रामा तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.
तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है, नकारात्मकता दूर होती है.
घर के दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह पितरों की दिशा है.
इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर शुक्रवार को है. इस दिन तुलसी माता का विवाह भगवान शालिग्राम से कराया जाता है. ऐसा करने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है. तुलसी का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है. जहां एक ओर घर में तुलसी की पूजा करते हैं तो दूसरी तरफ तुलसी का औषधीय महत्व भी है. तुलसी दो प्रकार की होती है, एक रामा तुलसी और दूसरी श्यामा तुलसी. रामा-श्यामा तुलसी घरों में लगाई जाती हैं, लेकिन क्या आपको रामा-श्यामा तुलसी के बारे में जानकारी है? घर में कौन सी तुलसी लगाना शुभ है? रामा-श्यामा तुलसी में अंतर क्या है? किस तुलसी की पूजा करते हैं? इस बारे में जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से.
रामा तुलसी क्या है?
अधिकतर हिंदू घरों में आपने हरे रंग की पत्तियों वाली तुलसी का पौधा देखा होगा. इसे रामा तुलसी, उज्जवल तुलसी, श्री तुलसी और भाग्यशाली तुलसी के नाम से जानते हैं. रामा तुलसी का स्वाद थोड़ा मिठास लिए हुए होता है. रामा तुलसी आपके सुख-समृद्धि और उन्नति को बढ़ाने वाली मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: तुलसी विवाह कब है? सर्वार्थ सिद्धि समेत बन रहे 3 शुभ योग, जानें मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व
श्यामा तुलसी क्या है?
एक तुलसी काले और गहरे बैंगनी रंग के पत्तों वाली होती है, जिसे श्यामा तुलसी कहते हैं. इसका रंग थोड़ा काला होने के कारण इसे कृष्ण तुलसी भी कहते हैं. लोक मान्यता है कि श्यामा तुलसी भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है. श्यामा तुलसी का स्वाद रामा तुलसी के समान मीठा नहीं होता है. हालांकि श्यामा तुलसी में औषधीय गुण ज्यादे होते हैं.
घर में कौन सी तुलसी का पौधा लगाना चाहिए?
आप अपने घर में रामा और श्यामा में से कोई भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. लेकिन पूजा पाठ की दृष्टि से घर के आंगन में रामा तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. रामा तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है, नकारात्मकता दूर होती है.
ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं देव दीपावली, लेकिन इस साल अलग-अलग दिन क्यों? ज्योतिषाचार्य से जानें तारीख और मुहूर्त
कब लगाएं तुलसी का पौधा?
तुलसी का पौधा कार्तिक माह में लगाना शुभ माना जाता है. कार्तिक माह का गुरुवार दिन तुलसी का पौधा लगाने के लिए बहुत उत्तम है क्योंकि यह दिन और माह दोनों भगवान विष्णु से संबंधित है. भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है, उसके बिना उनकी पूजा पूरी नहीं होती है. कार्तिक माह के अतिरिक्त आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के गुरुवार को तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.
तुलसी से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें
1. तुलसी का पौधा घर के आंगन में लगाना शुभ होता है.
2. घर के ईशान कोण या पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.
3. घर के दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह पितरों की दिशा है.
4. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए.
5. चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण और सूर्यास्त के बाद तुलसी की पत्तियां न तोड़ें.
6. घर की बालकनी उत्तर या पूर्व दिशा में हो तो आप वहां पर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं.
7. तुलसी में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है और उत्तर कुबेर की दिशा है. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से धन, सुख, समृद्धि बढ़ती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 10:19 IST