हाइलाइट्स
स्नेक प्लांट ऐसा इंडोर प्लांट है जिसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती
Indoor plants to reduces air pollution from home: एयर पॉल्यूशन आज की बहुत बड़ी समस्या है. एयर पॉल्यूशन सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि घर के अंदर भी पसरा हुआ है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 32 लाख लोगों की मौत हाउसहोल्ड पॉल्यूशन के कारण होती है. चिंता की बात यह है कि इनमें से करीब 2.37 लाख ऐसे बच्चों की मौत हो जाती है जिनकी आयु 5 साल से कम है. अगर बाहर के एयर पॉल्यूशन और घरों के अंदर के एयर पॉल्यूशन से होने वाली मौतों को जोड़ दें तो हर साल करीब 67 लाख लोगों की मौत हो जाती है. इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए हम घर के अंदर के पॉल्यूशन को बहुत हद तक रोक सकते हैं. इसके लिए साफ-सफाई के अलावा अगर हम अपने घरों के अंदर कुछ ऐसे इंडोर प्लांट लगाएं जो कार्बोहाइड्रैट को सोख कर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन करे तो यह एयर पॉल्यूशन को रोकने में यह बहुत मददगार साबित हो सकता है. यहां कुछ ऐसे ही इंडोर प्लांट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनसे घरों के अंदर पॉल्यूशन बहुत कम हो जाएगा.
पॉल्यूशन सोखने वाले इंडोर प्लांट
1. वारनेक ड्रेकेना-एनडीटीवी के मुताबिक वारनेक ड्रकेना ऐसा इंडोर प्लांट है जिसे घरों में बिना धूप लगाए लगाया जा सकता है. इसे घर, ऑफिस आदि जगहों पर लगाया जा सकता है. वारनेक ड्रेकेना पॉल्यूशन से लड़ने में कमाल का इंडोर प्लांट है. घरों के अंदर दीवाल या फर्निचर में लगे पैंट, कपड़ों के लिए डिटर्जेंट, वार्निश या तेल से निकले पॉल्यूशन को सोख लेता है. इस प्लांट को सूरज की सीधी रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती और यह 12 फीट तक लंबा हो सकता है.
वारनेक ड्रेकेना
2. बैंबू पाम-नाम से ही पता चलता है कि यह एक प्रकार का बांस है. लेकिन यह छोटा बांस है जिसे गमले में लगाया जाता है. बैंबू पाम के लिए भी बहुत ज्यादा धूप की जरूरत नहीं है. बैंबू पाम बैंजीन, फॉर्मलडिहाइड, ट्राईक्लोरोइथीलिन, जाइलि और टॉलीन जैसे टॉक्सिक केमिकल से निकले पॉल्यूशन को सोख लेता है. बैंबू पाम को टेबल के नीचे भी लगाया जा सकता है. बैंबू प्लांट को नियमित रूप से पानी की जरूरत भी नहीं होती.
बैंबू पाम
3. स्नेक प्लांट-स्नेक प्लांट से हर कोइ वाकिफ होगा. स्नेक प्लांट ऐसा इंडोर प्लांट है जिसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. स्नेक प्लांट कार्बनडायऑक्साइड को एब्जोर्ब कर रात में ऑक्सीजन को रिलीज करता है. घरों के अंदर इसे लगाने से डाइरेक्ट ऑक्सीजन मिलती है. स्नेक प्लांट फॉर्मलडिहाइड, ट्राईक्लोरोइथीलिन, जाइलिन, टॉलीन और बैंजीन से निकले पॉल्यूशन को सोख लेता है.
स्नेक प्लांट
4. स्पाइडर प्लांट-स्पाइडर प्लांट को एयर प्लांट भी कहा जाता है. स्पाइडर प्लांट बहुत जल्दी ग्रो कर जाता है. स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड, बैंजीन, डिटर्जेंटस पैंट, फर्निचर वैक्स, थीनर और अन्य चीजों से निकले पॉल्यूशन को एब्जोर्ब कर लेता है. स्पाइडर प्लांट को लगाना भी आसान है. इसके तने को काटकर गमले में लगा देने से यह ग्रो कर जाता है.
स्पाइडर प्लांट.
5. एलोवेरा-एलोवेरा को हर कोई जानता है. लेकिन एलोवेरा ऐसा इंडोर प्लांट है जो घरों के अंदर पॉल्यूशन को खत्म करने के लिए बेहद फायदेमंद है. एलोवेरा घरों के अंदर बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड जैसे हानिकारक रसायन को सोख लेता है. इसके अलावा एलोवेरा स्किन से संबंधित समस्याओं का भी अंत करता है. हालांकि एलोवेरा को रोशनी की भी जरूरत पड़ती है लेकिन बहुत कम पानी में ही यह काम चला लेता है. इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं है.
एलोवेरा
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 05:40 IST