हाइलाइट्स
घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर की पॉज़िटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.
बने बनाए काम का अचानक से ही बिगाड़ जाना नकारात्मता का संकेत माना जाता है.
Vastu Tips For Negative Energy : घरों में बुरी घटना के घटित होने पर अक्सर हमने लोगों के मुंह से सुना है, कि शायद घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है. कई बार घर के लोग नकारात्मक ऊर्जा का नाम सुनकर तनाव में आ जाते हैं. घर में फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा से अनचाही बीमारियां और बेवजह की कलह होने लगती है. हम सभी जानते हैं, कि घर में होने वाली इन घटनाओं से ही किसी नगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है. अक्सर देखने में आया है, कि हम अपनी ओर से ही जीवन में सकारात्मक रहने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं, लेकिन कई बार कुछ बुरी ऊर्जा के मौजूद होने से ही हमारा जीवन प्रभावित होता है. ऐसे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, कैसे पता चलेगा की घर में नकारात्मक ऊर्जा है, और उसे दूर करने के वास्तु के उपाय.
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
नकारात्मक ऊर्जा परिवार में वाद विवाद और झगड़े की वजह भी बनती है. ये घर के लोगों को आलसी और उदास बना देती है. जिससे व्यक्ति के व्यवहार में कड़वाहट आने लगती है. नकारात्मकता की वजह से तन और मन से सकारात्मक भावनाएं पूरी तरह से ख़त्म होने लगती है. जिससे लोग निराशा और थका हुआ महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें – अपनाएं तेज पत्ते के 6 ज्योतिष उपाय, हर इच्छा होगी पूरी, दूर होगी पैसों की तंगी
घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत
- हमारे आस-पास सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जाएं भरी पड़ी हैं. यदि घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा या शक्ति का साया होता है, तो आपको इसके संकेत मिलते हैं.
- जैसे घर के सामान का बार-बार टूटना और इलेक्ट्रिक आइटम का बार-बार ख़राब होना.
- परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक न हो पाना.
- बिना वजह किसी बात पर अत्यधिक परेशान होना और डिप्रेशन की स्थिति तक आ जाना.
- बने बनाए काम का अचानक से ही बिगाड़ जाना.
- अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही अटक जाना.
- घर के सभी सदस्यों का हर समय सुस्त और थका हुआ महसूस करना.
- दिमाग में बार-बार नकारात्मक विचारों का आना और अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचना. यह सभी नकारात्मक ऊर्जा की संकेत हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें – क्या होता है नाड़ी दोष, शादी विवाह में माना क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण, ऐसे पहचानें लक्षण और करें 5 उपाय
नकारात्मक ऊर्जा को दूर कैसे करें
1.अब हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहे और नकारात्मकता हमारे घर से और हमारे मन मस्तिष्क से दूर हो जाए. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप अपने घर की प्रवेश द्वार को हमेशा साफ़ रखें, क्योंकि घर का प्रवेश द्वार और घर की खिड़कियां ऊर्जा को हमारे घर के अंदर लाने में सबसे अहम योगदान निभाती है.
2.इसके अलावा दरवाज़े की कुंडी और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ़ करते रहें.
3.प्रतिदिन घर की साफ़ सफ़ाई में इस्तेमाल होने वाले पोंछे के पानी में सेंधा नमक डालकर पोछा लगाएं.
4.यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में नज़र दोष है, तो तीन लाल मिर्च लेकर उसमें सरसों के कुछ दाने और नमक को सिर के ऊपर से एक घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं और उसे आग में जला दें.
5.घर के किचन में सवा किलो खड़ा नमक किसी लाल कपड़े में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नज़र उस पार न पड़े.
6.घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो घर की पॉज़िटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 22:55 IST