Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeLife Styleघर में पड़ी कई चीजें देती हैं नकारात्मक संदेश, न हटाने पर...

घर में पड़ी कई चीजें देती हैं नकारात्मक संदेश, न हटाने पर शांति हो जाएगी भंग


गुलशन कश्यप/जमुई: घर बनाने के बाद हर किसी की यह ख्वाहिश होती है कि उनके घर में सकारात्मक शक्तियों का वास हो और उनके जीवन में तरक्की हो. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पता है. लोग चाह कर भी अपने मेहनत के मुताबिक फल नहीं प्राप्त कर पाते हैं. लोगों को उसका कारण भी पता नहीं होता है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोगों के घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद होती है जो नहीं रहनी चाहिए.

ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य बताते हैं कि उन चीजों के रहने से दुर्भाग्य आता है. लोगों को तुरंत अपने घर से वह सारी चीज हटा देनी चाहिए, तो आज हम उन्हें पांच चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि घर में कौन सी पांच चीज नहीं रखनी चाहिए और उनसे क्या दुष्परिणाम होते हैं.

1. बंद घड़ी : समय विकास का प्रतीक होता है और बंद घड़ी से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी वस्तुओं को घर में नहीं रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा करना मनहूसियत का प्रत्येक होता है. या तो आप इसकी मरम्मत कर सकते हैं या इसे किसी को दान में दे देना चाहिए.

2. कांटेदार पौधे : माना जाता है कि घर में गुलाब या औषधीय पौधों को छोड़कर कैक्टस, बोनसाई या अन्य कोई भी कांटेदार पौधा रखने से घर में दुर्भाग्य आता है. ऐसे पौधों को घर में भूलकर भी नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह छोटा या कम वृद्धि को दर्शाते हैं.

3. पुराना कैलेंडर: घड़ी की ही तरह कैलेंडर भी विकास को दर्शाते हैं और यह विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए अपने घर की दीवारों पर पुराना कैलेंडर टांगने से बचें और यह भी तय करें कि जो महीना चल रहा हो, उस महीने की तारीख और वह दिन वाला कैलेंडर का पन्ना ही सामने की तरफ रखें.

यह भी पढ़ें : पुत्रदा एकादशी पर पूजा करने से प्राप्त होती है तेजस्वी संतान, इस बार ब्रह्म मुहूर्त में बन रहा दुर्लभ संयोग

4. टूटा दर्पण : घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए, ऐसा कहा जाता है कि टूटा हुआ दर्पण घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है और नकारात्मकता की वृद्धि होती है, क्योंकि टूटे शीशे पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. अगर घर में कोई क्षतिग्रस्त या टूटा हुआ शीशा है तो उसे घर से बाहर फेंक देना चाहिए.

5. नकारात्मक तस्वीर : घर में कभी भी नकारात्मक संदेश देने वाली तस्वीर नहीं रखनी चाहिए जैसे अकेलेपन या उदासी वाले तस्वीर किसी शिकार का दृश्य युद्ध का दृश्य या बिना फूल या फल वाले पेड़ तथा रोने वाली तस्वीर इन तस्वीरों को घर से तुरंत हटा देना चाहिए ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है.

(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Bihar News, Jamui news, Life style, Local18, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments