Home Health घर में पालतू जानवर रखने से होता है अकेलापन दूर, मूड होता है बेहतर, जानें अन्य फायदे

घर में पालतू जानवर रखने से होता है अकेलापन दूर, मूड होता है बेहतर, जानें अन्य फायदे

0
घर में पालतू जानवर रखने से होता है अकेलापन दूर, मूड होता है बेहतर, जानें अन्य फायदे

[ad_1]

हाइलाइट्स

पेट्स व्यक्ति की इमोशनल स्टेबिलिटी को बेहतर करते हैं और मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देते हैं.
डॉग्स और कैट्स फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देते हैं.
पालतू जानवरों के साथ रहने से बॉडी में हैप्पी हार्मोन्स ऑक्सीटोसिन और एंड्रोफिन बूस्ट होता है.

Amazing Health Benefits Of Owning a Pet: घर में कोई भी पालतू पशु रखने से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं क्योंकि पालतू पशुओं का ख्याल बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह रखना पड़ता है. जिसके चलते अधिकतर लोग चाहते हुए भी घर में पालतू जानवर लाने से पीछे हट जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार घर में पालतू जानवर के होने से ह्यूमन हेल्थ पर बेहतरीन प्रभाव पड़ता है और व्यक्ति की मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बढ़ावा मिलता है.

आजकल शहरों में काम के चलते अधिकतर लोग अकेले रहते हैं. जिससे वह घर में अकेलापन महसूस करते हैं और तनावग्रस्त रहने लगते हैं, इस स्थिति से बचने के लिए आप घर में कोई भी पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्लियां या खरगोश घर में ला सकते हैं. आइए पालतू जानवरों से होने वाले पांच शानदार हेल्थ बेनिफिट्स जानते हैं.

घर में पालतू जानवर रखने के हेल्थ बेनिफिट्स 

हेल्दी ब्लड प्रेशर
एवरीडे हेल्थ डॉट कॉम के अनुसार सभी पालतू जानवरों के मालिक के लिए ये बहुत बड़ी   खुशखबरी है, कई हेल्थ रिपोर्ट्स के अनुसार पालतू जानवरों के आस पास रहने से हार्ट हेल्थ को बढ़ावा मिलता है. पेट्स के साथ रहने से मेंटल स्ट्रेस कम होता है जिससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. इससे हार्ट संबंधित बीमारियों के खतरे को भी कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:  शुगर के मरीज सावधान, गर्म पानी से नहाना है कितना खतरनाक? जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाते हैं
डॉग्स के ऑनर घर में हमेशा ड्रिल करते नजर आते हैं. पेट्स काफी एक्टिव होते हैं, जो आपकी डेली फिजिकल एक्टिविटीज को बढ़ावा देते हैं. फिट और हेल्दी रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटी होना बहुत जरूरी है, इसके लिए पेट्स सबसे बेहतरीन विकल्प होते हैं.

अकेलेपन को करते हैं दूर
जो लोग अपने काम के चलते अपने घर और परिवार से दूर रहते हैं, उनके लिए घर में पेट्स रखना काफी जरूरी होता है. घर में आसपास कोई भी पालतू जानवर होने से मेंटल हेल्थ सही रहती है और आप अकेलापन महसूस नहीं करते हैं. 

बॉडी में हैप्पी हार्मोन्स को बूस्ट करते हैं
हेल्थ रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्स के आसपास रहने से बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का प्रोडक्शन कम होता है और हैप्पी हार्मोन्स ऑक्सीटोसिन और एंड्रोफिन बूस्ट होता है. डॉग्स और कैट्स के साथ रहने से स्ट्रेस, एंजाइटी, डिप्रेशन और अकेलापन दूर रहता है.

ये भी पढ़ें: Baby poop: बेबी पूप से समझ सकते हैं सेहत का हाल, जानिए इस बारे में विस्तार से

मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद
पालतू जानवर इमोशनल और सोशल कनेक्शन को बढ़ाते हैं. आपके मूड को बूस्ट करते हैं जिससे ओवरऑल हेल्थ को बढ़ावा मिलता है. पेट्स व्यक्ति की इमोशनल स्टेबिलिटी को बेहतर करते हैं और स्ट्रेस को दूर करते हैं.

Tags: Health, Lifestyle

[ad_2]

Source link