[ad_1]
दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शेर को शुमार किया जाता है. ये बड़े से बड़े जानवरों को एक झटके में अपना निवाला बना लेते हैं. शायद यही वजह है कि इन्हें जंगल का राजा भी कहा जाता है. आए दिन शेर के शिकार से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. कुछ सालों पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के शिकार का एक मामला सामने आया था, जब पिंजरे में गिरे 20 साल के युवक को इस जानवर ने बेरहमी से मार डाला था. लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इन शेरों से डरते नहीं हैं. ये लोग शेरों को पालते हैं.
दुबई में आज के दौर में कई शेख और शौकीन लोग हैं, जो शेर से लेकर बाघ और चीता तक को पाल रखे हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी फैमिली के बारे में जिसने एक खास मकसद की खातिर शेर को पाल लिया था. ये लोग साथ शेर के साथ स्विमिंग पूल में नहाते भी थे. साथ में ही बेड पर सोते थे. डाइनिंग एरिया में भी शेर बेखौफ घूमता था. हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के रहने वाले फिल्म डायरेक्टर नोएल मार्शल और उनके फैमिली की. नोएल मार्शल ने फिल्म बनाने के शौक के कारण शेर को पाल लिया था.
फैमिली के लोग बेड पर भी साथ सो जाते थे, लेकिन शेर नुकसान नहीं पहुंचाता था.
हुआ यूं कि 1971 में नोएल मार्शल अपने फैमिली के साथ साउथ अफ्रीका घूमने गए थे. वहां उन्होंने शेरों को बहुत करीब से देखा. वहां से लौटने के बाद नोएल मार्शल, उनकी पत्नी टिप्पी हेड्रेन और बेटी मेलानी ग्रिफिथ ने शेरों के ऊपर एक फिल्म बनाने का फैसला किया. लेकिन शेरों के साथ फिल्म बनाना आसान काम नहीं था. ऐसे में इन लोगों ने शेरों के ट्रेनर रहे रॉन ऑक्सले से सलाह ली. ऐसे में रॉन ने नोएल मार्शल को अपने घर में ही शेर पालने की बात कही. इस तरह से ये फैमिली नील नाम के शेर के साथ रहने लगी.
डाइनिंग रूम में भी शेर बेखौफ घूमता था. (फोटो- सोशल मीडिया)
शेर भी फैमिली के साथ घुल-मिल गया. साथ में फैमिली के लोग स्विमिंग पूल में भी नहाते थे. इस तरह से घर में शेर पालने के लगभग 10 साल बाद सन 1981 में बतौर निर्देशक नोएल ने ‘रोअर’ नाम की फिल्म डायरेक्ट की, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी के अलावा दूसरे कलाकार भी थे. हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान शेर ने कई कलाकारों को चोट भी पहुंचाया, जिसमें मेलानी ग्रिफिथ भी शामिल थीं. मेलानी के चेहरे पर शेर ने पंजा मार दिया था, जिसमें उन्हें 50 टांके लगवाने पड़े. बता दें कि मेलानी ग्रिफिथ हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भी हैं. फिलहाल वे 66 साल की हैं.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 13:02 IST
[ad_2]
Source link