हाइलाइट्स
तिजोरी के पास भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए
धन रखने की जगह पर कभी भी काला कपड़ा नहीं रखें
Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है. घर बनाने से लेकर सजावट तक में वास्तु शास्त्र का महत्व रखा जाता है. इसी तरह घर में पैसे रखने की जगह यानी तिजोरी को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं. घर में पैसे रखने की एक विशेष जगह होती है. यह एक सुरक्षित स्थान माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इस स्थान को लेकर विशेष सावधानी बरतने को बताया गया है. तिजोरी के पास कुछ चीजों को रखना बहुत अशुभ माना जाता है. आइए आज हम आपको भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के मुताबिक बताते हैं कि किन चीजों को।तिजोरी के पास नहीं रखना चाहिए.
1.झाड़ू: हिंदू धर्म में तिजोरी में मां लाक्ष्मी का वास माना जाता है. इसलिए भूलकर भी तिजोरी के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि तिजोरी के पास झाड़ू रखने से धन का सफाया हो जाता है. इसलिए भूलकर भी झाड़ू को तिजोरी के पास नहीं रखें. इससे आर्थिक पतन हो सकता है. घर में तंगी आ जाएगी. इसलिए यह गलती कभी नहीं करें.
इसे भी पढ़ें- फटा पर्स रखने से आती है कंगाली, फेंकने की बजाय करें कुछ ऐसा, आज से ही अपनाएं ये 3 उपाय, हो जाएंगे मालमाल
2.जूठे बर्तन: जिस जगह साफ-सफाई रहती है वहीं मां लाक्ष्मी का वास होता है. जहां गंदगी होती है वहां धन की देवी लक्ष्मी नहीं आती हैं. तिजोरी के पास भी सफाई रखनी चाहिए. कभी भी तिजोरी के पास जूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए. यह बहुत अशुभ माना जाता है. इससे घर में धन नहीं आता. इसलिए हमेशा तिजोरी के पास साफ-सफाई रखें. इससे मां लक्ष्मी का वास होगा. घर में सुख शांति बनी रहेगी.
3.काला कपड़े: तिजोरी के पास कभी भी भूलकर काला कपड़ा न रखें यह बहुत अशुभ माना जाता है. इससे धन का नाश होता है. कभी भी गहने या रुपए को काला कपड़े में बांधकर नहीं रखना चाहिए. इस गलती से घर की आर्थिक संपन्नता बुरा असर पड़ता है. इसलिए भूलकर भी ये गलतियां नहीं करें.
इसे भी पढ़ें- शुक्रवार के दिन किसी को भूलकर भी नहीं दें यह सफेद चीज, ये 5 काम करना माना जाता है अशुभ, घर में आ जाएगी कंगाली
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 03:25 IST