हाइलाइट्स
घर में एक्वेरियम रखना शुभ माना जाता है.
फिश एक्लेरियम में 9 मलियां रखनी चाहिए.
Vastu Tips For Aquarium : घर की सभी वस्तुएं वास्तु शास्त्र के अनुसार न रखीं हों तो इसका जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. इन्हीं चीजों में से एक है फिश एक्वेरियम, जिसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मछली सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने में सक्षम होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिश एक्वेरियम को रखने की सही दिशा कौनसी है? अगर नहीं तो इस विषय में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. साथ ही ये भी जानेंगे कि फिश एक्वेरियम में कितनी मछली रखना शुभ होता है.
1. एक्वेरियम में कितनी हो फिश?
फिश एक्वेरियम में ज्यादा या कम मछलियां नहीं रखें. वास्तु के अनुसार एक्वेरियम में 9 मछलियां रखना सबसे शुभ माना जाता है. जिसमें 8 नारंगी और एक काली मछली रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें – रात में गूंथा आटा रखना क्यों माना जाता है अशुभ? कैसे करता है आपके जीवन को प्रभावित, क्या हैं मान्यताएं
2. किस दिशा में रखें एक्वेरियम
फिश एक्वेरियम रखने की सबसे अच्छी जगह उत्तर पूर्व दिशा मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की इस दिशा में फिश एक्वेरियम रखने से घर में शांति बनी रहती है और तनाव भरा माहौल खत्म हो जाता है.
3. मछली पालना माना जाता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति घर में मछली पालता है, उसके जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और सफलता प्राप्त होती है. सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आप भी अपने घर में फिश एक्वेरियम रख सकते हैं.
4. इन 2 जगहों पर न रखें फिश एक्वेरियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम भूलकर भी किचन में नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा आप इसे बेडरूम में भी नहीं रखें. अगर आप इन जगहों पर एक्वेरियम रखते हैं तो इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – सपने में कार चलाते देखना बड़ा संकेत, भाग्य से जुड़ा है यह स्वप्न, इस तरह करेगा जीवन को प्रभावित
5. इस दिशा में न रखें एक्वेरियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए. इससे आपकी आय में घाटा होता है, इसिलए घर की दक्षिण में दिशा में भूलकर भी एक्वेरियम न रखें.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 12:06 IST