Home Life Style घर में बढ़ गया है तनाव, रिश्तों में आ गई खटास, 1 चुटकी नमक जीवन में भर देगा रंग, फॉलो करें 5 वास्तु टिप्स

घर में बढ़ गया है तनाव, रिश्तों में आ गई खटास, 1 चुटकी नमक जीवन में भर देगा रंग, फॉलो करें 5 वास्तु टिप्स

0
घर में बढ़ गया है तनाव, रिश्तों में आ गई खटास, 1 चुटकी नमक जीवन में भर देगा रंग, फॉलो करें 5 वास्तु टिप्स

[ad_1]

हाइलाइट्स

सेंधा नमक का वास्तु शास्त्र में बहुत उपयोग बताया गया है.
घर की अनेक समस्याओं के लिए नमक के उपाय अपना सकते हैं.

Vastu Tips Of Salt : हर व्यक्ति अपने जीवन को ऐसे जीना चाहता है कि उसे किसी तरह की परेशानी ना हो और वह अपने जीवन में हर सुख का भागी बने. इसके लिए वो बेशक कड़ी मेहनत करता है परंतु कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी रिश्तो में दरार या घरेलू क्लेश के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो इसके लिए वास्तु शास्त्र में नमक से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जो आपकी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में नमक का विशेष महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से नमक के वास्तु उपाय.

1. गृह क्लेश दूर करने का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी अपने पार्टनर या घर के किसी भी सदस्य से अक्सर अनबन होती रहती है, जिसकी वजह से घर का माहौल पूर्णता तनावपूर्ण हो चुका है, तो ऐसे माहौल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने बेडरूम में सेंधा नमक का एक छोटा टुकड़ा रखना होगा. इस उपाय से रिश्तो में मिठास घुल जाएगी और घर का माहौल खुशहाल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें – भाग्य चमका सकती है तुलसी की लकड़ी, नहाने के पानी में डालें फिर देखें कमाल, जानें किस दिन करें इस्तेमाल

2. तनाव को दूर करने के उपाय

घर में बढ़ रहे क्लेश की वजह से आप मानसिक तनाव में आ गए हैं और चाहते हैं कि आपको शांति प्राप्त हो तो इसके लिए अपने घर रॉक साल्ट लैंप लेकर आएं. इस लैंप को आप घर के दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में रखें. इस उपाय से आपको मानसिक शांति प्राप्त हो सकती है.

3. घर में आएगी खुशहाली

यदि अक्सर आपके घर में परिजनों से वाद-विवाद की स्थिति बनती है और मानसिक तनाव बना रहता है तो इसके लिए आप शनिवार की रात को थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर घर की नाली में डाल दें. इस उपाय से आपसी प्रेम बढ़ जाएगा, साथ ही गृह कलेश भी दूर होगा और घर के सदस्य एक-दूसरे का सहयोग करने लगेंगे.

4. सीधे हाथ में ना दें नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने परिजनों को सीधे हाथ से नमक नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपका उस व्यक्ति से झगड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें – कुंडली में कमजोर है शुक्र ग्रह, मजबूत करने के लिए करें 3 उपाय, भूलकर भी ना करें ये 4 काम

5. घर में आएगी सुख शांति

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे, तो इसके लिए आप हमेशा नमक को कांच की शीशी में ही रखें. भूलकर भी नमक को प्लास्टिक, स्टील या लोहे जैसे बर्तनों में ना रखें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

[ad_2]

Source link