Home Life Style घर में बने इस पैक से हटाएं धूप से मिला कालापन, एक बार में दिखेगा असर

घर में बने इस पैक से हटाएं धूप से मिला कालापन, एक बार में दिखेगा असर

0
घर में बने इस पैक से हटाएं धूप से मिला कालापन, एक बार में दिखेगा असर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

तेज धूप की वजह से स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि, इनमें सबसे कॉमन टैनिंग है। टैनिंग हटाने के लिए लोग महंगे फेशियल और डीटैन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप अपने कुछ रुपये बचाकर चेहरे का कालापन दूर करना चाहते हैं तो घर के बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से चेहरे का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा। टैनिंग एक ऐसी समस्या है जिस पर घ्यान देना जरूरी है। यहां जानिए टैनिंग हटाने के लिए घर पर कैसे बनाएं फेस पैक।  

पैक बनाने के लिए आपको चाहिए…

चंदन पाउडर 

खीरे का रस

गुलाब जल 

एलोवेरा जेल 

कैसे बनाएं 

– इस डी-टैन फेस पैक तो बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच चंदन पाउडर लें। 

– फिर इसमें एक चम्मच खीरे का रस, गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाएं।

– इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे को साफ करें। 

– चेहरा साफ करने के बाद एक रूई में गुलाब जल लें और इससे चेहरे को साफ करें। अब इसे सूखने दें।

-चेहरा सूख जाने के बाद ये फेस पैक लगाएं और फिर कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। जब ये सूख जाएं तो इसे साफ करें। 

– चेहरे को साफ करने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

– अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। 

महंगे डी-टैन से भी स्किन नहीं हो रही साफ? तो लगाएं ये फेस पैक, मिनटों में चमक जाएगा चेहरा

[ad_2]

Source link