Home Life Style घर में बरकत चाहिए? तो योगिनी एकादशी के दिन करें ये 5 शुभ चीजों का दान, दूर होगी हर परेशानी

घर में बरकत चाहिए? तो योगिनी एकादशी के दिन करें ये 5 शुभ चीजों का दान, दूर होगी हर परेशानी

0
घर में बरकत चाहिए? तो योगिनी एकादशी के दिन करें ये 5 शुभ चीजों का दान, दूर होगी हर परेशानी

[ad_1]

Last Updated:

Yogini Ekadashi 2025 : दान करते समय मन में कोई लालच या दिखावा नहीं होना चाहिए. सच्चे मन और श्रद्धा से किया गया दान ही फलदायी होता है. योगिनी एकादशी का दिन सिर्फ व्रत रखने के लिए नहीं, बल्कि आत्मिक और आर्थिक शुद…और पढ़ें

घर में बरकत चाहिए? तो योगिनी एकादशी के दिन करें ये 5 शुभ चीजों का दान

योगिनी एकादशी 2025

हाइलाइट्स

  • योगिनी एकादशी पर अन्न का दान करें.
  • गरीबों को वस्त्र और जल का दान करें.
  • मंदिर में दीपक जलाएं और धन-फल का दान करें.

Yogini Ekadashi 2025 : हर इंसान चाहता है कि उसके घर में कभी भी धन, अनाज या सुख-शांति की कमी न हो. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि मेहनत के बावजूद भी परेशानी बनी रहती है. ऐसी स्थिति में धार्मिक उपायों का सहारा लेना बहुत लाभदायक हो सकता है. खासकर जब बात हो योगिनी एकादशी की, तो यह दिन दान-पुण्य और आध्यात्मिक लाभ के लिए बहुत खास माना जाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

21 जून को आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी पड़ रही है जिसको योगिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से न सिर्फ पाप कम होते हैं, बल्कि घर की दरिद्रता भी दूर होती है. आइए जानते हैं कि योगिनी एकादशी पर क्या-क्या दान करना शुभ माना जाता है.

1. अन्न का दान करें
योगिनी एकादशी के दिन गेहूं, चावल, दाल या पका हुआ भोजन जैसे खिचड़ी और पूड़ी-सब्जी का दान बहुत शुभ माना गया है. आप यह दान किसी भूखे, गरीब या मंदिर में कर सकते हैं. शास्त्रों में अन्न दान को सबसे बड़ा दान बताया गया है. इससे घर में कभी खाने की कमी नहीं होती और देवी अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है.

2. वस्त्रों का दान
इस दिन गरीबों या ज़रूरतमंद लोगों को साफ-सुथरे और नए कपड़े दान करें. खासकर पीले रंग के कपड़े, क्योंकि यह रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. कपड़ों का दान करने से घर में शांति आती है और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है. यह सामाजिक रिश्तों को भी मजबूत बनाता है.

3. जल का दान
गर्मी के मौसम में प्यासे लोगों को पानी पिलाना या सार्वजनिक जगहों पर पानी की व्यवस्था करना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. योगिनी एकादशी पर पानी से भरे कलश का दान करना भी अच्छा होता है. इससे मन को शांति मिलती है और मानसिक बेचैनी दूर होती है.

4. दीपक जलाना
इस दिन मंदिर, पीपल के पेड़ या तुलसी के पास घी या तेल का दीपक जरूर जलाएं. दीपक से सिर्फ रोशनी नहीं फैलती, बल्कि इससे जीवन की परेशानियां भी कम होती हैं. यह घर के नकारात्मक माहौल को भी दूर करता है और आत्मबल को बढ़ाता है.

homeastro

घर में बरकत चाहिए? तो योगिनी एकादशी के दिन करें ये 5 शुभ चीजों का दान

[ad_2]

Source link