Home Life Style घर में भूलकर भी न रखें 5 पौधे, माने जाते हैं अशुभ, बढ़ेगी गृह क्लेश, तुरंत निकाल दें बाहर

घर में भूलकर भी न रखें 5 पौधे, माने जाते हैं अशुभ, बढ़ेगी गृह क्लेश, तुरंत निकाल दें बाहर

0
घर में भूलकर भी न रखें 5 पौधे, माने जाते हैं अशुभ, बढ़ेगी गृह क्लेश, तुरंत निकाल दें बाहर

[ad_1]

हाइलाइट्स

कंटीले पत्तों और कांटे वाले पौधों को घर में रखना अशुभ माना जाता है.
कपास और बोनसाई के पौधे भी घर में रखने से दुर्भाग्य आ सकता है.

Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र का पालन करने से जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. वास्तु के अनुसार चीजों को रखने से कई बाधाएं दूर हो सकती हैं और लोगों की तरक्की हो सकती है. अक्सर लोग अपने घरों में सुंदरता, सेहत और ताजगी लाने के लिए पेड़-पौधे लगाते हैं. वास्तु के अनुसार कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और लोगों के जीवन में सौभाग्य लाते हैं. इन पौधों को घर में रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन लोग कुछ ऐसे पौधे भी घरों में रख लेते हैं, जिन्हें वास्तु में अशुभ माना गया है. ये पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और बड़े होने पर दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं. आज आपको ऐसे 5 पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर में लगाने से आपका बुरा वक्त शुरू हो सकता है. इन पौधों को घर में रखने से बचना चाहिए.

घर में कभी न लगाएं ये 5 पौधे

ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार डॉ. कृष्णकुमार भार्गव के मुताबिक घर में कैक्टस का पौधा (Cactus Plant) नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है. ऐसा माना जाता है कि पत्तियों पर कांटेदार और नुकीले कांटों में नकारात्मक ऊर्जा होती है. कैक्टस का पौधा घर में दुर्भाग्य ला सकता है. साथ ही परिवार में तनाव और चिंता भी पैदा कर सकता है.

– कपास का पौधा (Cotton Plant) घर के अंदर रखना वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. कपास के पौधे अशुभ माने जाते हैं और घर के अंदर लगाने पर दुर्भाग्य लाते हैं. अधिकतर लोग अपने घर की डेकोरेशन के लिए कपास के पौधे घर में रख लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. वास्तु के अनुसार कपास के पौधे आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न कर संकट में डाल सकते हैं.

– घर में बोनसाई के पौधे (Bonsai Plants) लगाने पर भी वास्तु शास्त्र में साफ मनाही है. वास्तु के अनुसार घर में ये पौधे रखने से परिवार के सदस्यों की जिंदगी में बाधाएं पैदा हो सकती हैं और उनकी ग्रोथ रुक सकती है. इससे उनके करियर या व्यवसाय में मंदी का भी अनुभव हो सकता है. इसलिए इस पौधे को अपने घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी, अपनाएं 5 वास्तु टिप्स, घर बैठे आएगा ऑफर

– इमली के पौधे (Tamarind Plant) घर के अंदर नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं, इसलिए इन्हें घर के आसपास या अंदर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधे वातावरण में नकारात्मकता को आकर्षित कर सकते हैं और मानसिक शांति को बाधित कर सकते हैं. इसे लगाने से घर में हमेशा डर और भय का की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इस पौधे को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- वास्तु के इन 5 उपायों से रातोंरात बदल सकती है किस्मत, सभी परेशानियां होंगी दूर, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

– मेहंदी के पौधे (Mehendi plants) घर में नहीं रखने चाहिए. वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि इन पौधों में बुरी आत्माओं का वास होता है और घर में इन पौधों को रखने से घर में कलह फैल सकती है. इन पौधों की गंध बहुत तेज़ होती है, और यह मानसिक शांति और घर के पूरे माहौल को ख़राब कर सकती है. अगर आपके घर में यह पौधे लगे हैं तो जल्द से जल्द हटा दें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips

[ad_2]

Source link