Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetघर में मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा दमदार साउंड, आ गया 100W का...

घर में मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा दमदार साउंड, आ गया 100W का सस्ता साउंडबार


ऐप पर पढ़ें

घर में सिनेमा हॉल जैसा साउंड एक्सपीरियंस लेने के लिए साउंडबार तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Portronics ने अपने नए Pure Sound Pro X1 Soundbar को लॉन्च कर दिया है। नया साउंडबार 100W का साउंड आउटपुट जनरेट करता है यानी आप इसे अपने टीवी से कनेक्ट कर घर में ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। नया साउंडबार, 3D स्टीरियो तकनीक और पावरफुल बास ऑप्टिमाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है।

100W का दमदार साउंड मिलेगा

प्रो एक्स1 में डायनामिक फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर से लैस है, जो 3D ऑडियो प्रदान करते हैं, जिससे सराउंड साउंड इफेक्ट भी जनरेट होता है। इसके अलावा, इसका 5.25 इंच का सबवूफर है, जो म्यूजिक के लिए डीप, रिच बास और फिल्मों के लिए पावरफुल और धमाकेदार बास जनरेट करता है, जो कुल 100W की ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- OnePlus लाया दो धांसू 5G फोन, बैटरी और कैमरा सब दमदार; इतनी है कीमत

फोन, टीवी, लैपटॉप सबके साथ काम करेगा

मूवी, म्यूजिक और न्यूज के लिए इस साउंडबार में तीन प्रीसेट इक्वलाइजर मोड मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि नया साउंडबार टीवी पर अलग-अलग कंटेंट देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह ब्लूटूथ, ऑप्टिकल और औक्स इनपुट सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है, यानी आप इसे अपने टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से ​​आसानी से ​कनेक्ट कर सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल के साथ आता है साउंडबार

इसके अलावा, आप स्टैंडअलोन मोड में यूएसबी ड्राइव (एमपी3) सपोर्ट का उपयोग करके अपने पसंदीदा ट्रैक का आनंद भी ले सकते हैं। साउंडबार आईआर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

₹23000 सस्ता मिल रहा यह 5G OnePlus फोन, नया मॉडल आने से पहले गिरे दाम

कीमत और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड प्रो X1 वायरलेस साउंडबार अब लिमिटेड टाइम के लिए 5,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर मिलेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 12,499 रुपये है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है। साउंडबार खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments