हाइलाइट्स
आलू त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है.
इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
Aalu Ko Chehre Par Lagane Ka Tarika: बरसात के दिनों में चेहरे पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. अत्यधिक पसीने की वजह से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, स्किन पर ड्राइनेस आ जाती है, चेहरे पर दाग धब्बे नजर आने लगते हैं और निखार कहीं गायब हो जाती है. ऐसे में लोग पार्लर जाकर महंगे फेशियल आदि कराते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में स्किन फिर से डल दिखने लगती है. अगर आप चेहरे पर नेचुरल चीजों की मदद इंस्टेंट निखार चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. आप घर में रखे आलू की मदद से बड़ी ही आसानी से त्वचा की रंगत को निखार सकते हैं और चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह आलू का फेस पैक बनाएं और इसका इस्तेमाल करें.
इंस्टेंट ग्लो के लिए इस तरह बनाएं आलू फेस पैक
पहला तरीका
सामग्री
एक आलू
एक प्याज
एक चम्मच शहद
एक चम्मच दही
बनाने का तरीका
पहले आलू को अच्छी तरह से धो लें और छिलके निकालकर कद्दूकस कर लें. फिर प्याज को भी कद्दूकस कर मिला लें. अब इसमें दही, शहद मिलाकर फेट लें. फेसपैक तैयार है. आ इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. यह आपकी स्किन को निखारेगा और नमी बनाए रखने में मदद करेगा. हालांकि किसी तरह की एलर्जी से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें.
इसे भी पढ़ें : बाल हो गए हैं हल्के, लगाएं मेथी और करी पत्ता का मिश्रण, 2 हफ्ते में नजर आने लगेगा बालों में ग्रोथ
दूसरा तरीका
सामग्री:
एक आलू
एक चम्मच शहद
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच दही
इसे भी पढ़ें : बरसात में खुजली या स्किन रैश की समस्या से हैं परेशान? इंस्टेंट रिलीफ के लिए ट्राई करें 4 घरेलू नुस्खे, सिंपल है तरीका
बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू को उबाल लें और फिर ठंडाकर कद्दूकस कर लें. अब इसमें शहद, नींबू का रस, और दही मिलाएं और सभी सामग्री को अच्छी तरह से फेटकर फेस पैक बना लें. अब इसे साफ चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें. इसे चेहरे पर लगे रहने दें और 15-20 मिनट तक सूखने दें. सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. यह आपके चेहरे को निखारेगा और रंग साफ करेगा. इसके इस्तेमाल से टैनिंग भी दूर होगी. इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 06:45 IST