Home National घाटी में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, CRPF की 18 और कंपनियों की होगी तैनाती; पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें

घाटी में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, CRPF की 18 और कंपनियों की होगी तैनाती; पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें

0
घाटी में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, CRPF की 18 और कंपनियों की होगी तैनाती; पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें

[ad_1]

सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी ने बुधवार को बिल्कीस बानो मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। उल्लेखनीय है कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने माकपा नेता सुभाषिनी अली, पत्रकार रेवती लाल, लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति रूप रेखा वर्मा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की याचिकाओं सहित, इस मामले में दायर अन्य याचिकाओं को सुनवाई के लिए लिया। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-

घाटी में भेजी जाएगी CRPF की 18 और कंपनियां

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के एक्शन में आ गई है। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 18 और कंपनियों की तैनाती करने जा रही है। सीआरपीएफ के 18 कंपनियों के करीब 1800 कर्मियों की मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिले में तैनाती की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने इनपुट्स के आधार पर बताया है कि सीआरपीएफ की आठ कंपनियों की जल्दी ही तैनाती की जाएगी। इन कंपनियों को आसपास के स्थानों से भेजा जाएगा जबकि 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही है। सूत्र ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, योगी सरकार को राहत

यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।सुप्रीम कोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के साथ ही नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। मामले पर अब 3 सप्ताह बाद सुनवाई होगी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने राज्य सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलों पर संज्ञान लिया। पीठ ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त आयोग को 31 मार्च, 2023 तक स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर फैसला करना होगा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नशे में थी अंजलि? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ साफ, विसरा का इंतजार

कंझावला में अंजलि संग हुई बर्बरता मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तो मंगलवार को ही सामने आई गई थी, जिसमें युवती संग दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं, युवती के परिजनों का आरोप था कि युवती संग दुष्कर्म हुआ है। हालांकि, पूर्व दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि युवती संग दुष्कर्म नहीं हुआ है। उधर, अब अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के शरीर पर 40 इंजरी थी। गाड़ी से टक्कर से करीब 5 इंजरी, बाकी इंजरी गाड़ी में फंसकर घिसने या रगड़ने से हुई इंजरी हैं। ये सभी इंजरी समग्र रूप से मौत की वजह हो सकती हैं या फिर हेड, स्पाइन, लंबी हड्डियां और बाकी चोटें अलग से भी मौत की वजह हो सकती हैं।  ये सभी इंजरी कार की टक्कर के ब्लंट बल के प्रभाव और घसीटने के कारण हुए हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती द्वारा शराब पीए जाने की बात सामने  नहीं आई है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ट्रोल ने उड़ाई पठान की खिल्ली, शाहरुख खान का जवाब हुआ वायरल

शाहरुख खान अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। उनके #AskMe सेशंस भी काफी इंगेजिंग होते हैं। पठान बज के बीच शाहरुख खान ने फिर से ट्विटर पर लोगों के सवालों के जवाब दिए। कई ने पर्सनल सवाल पूछे तो कुछ ने प्रोफेशनल। शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को आने वाला है। इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर फॉलोअर्स के साथ #AskSRK सेशन रखा। शाहरुख ने लिखा कि उन्हें अभी अहसास हुआ कि उन्हें ट्विटर पर 13 साल हो गए हैं। शाहरुख ने एक ट्वीट करके लोगों से सवाल पूछे और लिखा कि वह सिर्फ फनी जवाब देंगे, नए साल की शुरुआत सीरियस से नहीं। कई फनी सवाल-जवाब के बीच एक यूजर ने शाहरुख को ट्रोल करने की कोशिश की। उसने लिखा,  पठान पहले ही बर्बाद हो चुकी है। रिटायरमेंट ले लो। इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते। इस पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है, शाहरुख खान ने इसको ही ट्रोल कर दिया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

BCCI ने पंत को लेकर दिया मेडिकल अपडेट, जानिए क्या है बोर्ड का प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर दूसरा ऑफिशियल मेडिकल अपडेट जारी किया है। पंत को बीते 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था। उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था। अब बीसीसीआई ने बताया है कि उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को लेकर मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। ऋषभ, जो वर्तमान में 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में अपनी चोटों का इलाज करवा रहे थे, उन्हें एक एयर एंबुलेंस से मुंबई लाया जा रहा है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link