Health Benefits of Purslane: हीरा कोयले की कालिख में छुपा होता है. इसी तरह कई अच्छी चीजें कहीं दबी-छुपी रहती है. नोनी का साग इन्हीं में से एक है जो सेहत का खजाना है. यह घास-फूस की तरह ही होता है. विज्ञान इसे साग नहीं मानता बल्कि इसे घास ही मानता है. लेकिन नोनी के साग के बेमिसाल गुण से विज्ञान भी अचंभित है. नोनी के साग को अंग्रेजी में पर्सलेन कहा जाता है. हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक नोनी के साग में प्रचूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन ए, मेलाटोनिन, ग्लूटाथियोन, बीटालेन जैसे तत्व होते हैं. अगर इसका सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे चेहरे पर चमक आती है. साथ ही यह हड्डियों और मसल्स को मजबूत करता. इसके अलावा कई तरह की क्रोनिक बीमारियों के जोखिम को कम करता है.
01
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक नोनी के साग या पर्सलेन में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. विटामिन सी की इसमें कोई कमी नहीं होती. इसलिए नोनी के साग का सेवन करने से चेहरे पर चमक बरकरार रहती है. Image: Canva
02
नोनी के साग में विटामिन सी के अलावा, विटामिन ई और कई तरह के मिनिरल्स होते हैं जो मसल्स को मजबूत करता है. साथ ही इसमें कैल्शियम और विटामिन डी की मात्रा भी होती है जिसके कारण यह हड्डियों को भी मजबूत करने में मदद करता है. Image: Canva
03
जिन लोगों को नींद नहीं आती है, उनके लिए नोनी का साग बहुत फायदेमंद है. नोनी के साग में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन होता है. मेलाटोनिन हार्मोन के कारण ही रात को नींद आती है. Image: Canva
04
नोनी का साग आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भी बहुत मददगार होता है. नोनी के साग में विटामिन ए और बीटा कैरोटिन होता है. यह ऐसी एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है. Image: Canva
05
नोनी के साग का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है. नोनी के साग में पोटैशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है. शरीर में हाई पोटैशियम स्ट्रोक और अन्य तरह के हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करता है. Image: Canva
06
नोनी का साग नेचुरल तरीके से इंसुलिन को बढ़ाता है. इसलिए जिन लोगों को डायबिटीज है वह पर्सलेन या नोनी के साग का सेवन कर ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. Image: Canva
07
नोनी का साग हेपाटो प्रोटेक्टिव गुण से भरपूर होता है. यानी यह लिवर को मजबूत करने के लिए जाना जाता है. यह लिवर में एक्सोजेनेसिस केमिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाता है. Image: Canva
08
नोनी का साग जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. नोनी के पत्ते में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है जिसके कारण यह जोड़ों के बीच में सूजन को कम करता है. Image: Canva
09
नोनी का साग शरीर में मौजूद इम्यून सेल्स टी और बी सेल्स को सक्रिय कर देता है. इससे शरीर इंफेक्शन से लड़ने के लिए रक्षा कवच बनाने लगता है. नोनी के साग के सेवन से खून में डब्ल्यूबीसी यानी श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या भी बढ़ जाती है. इसलिए नोनी का साग इम्यूनिटी बूस्टर है. Image: Canva
अगली गैलरी